GautambudhnagarGreater noida news

चोरी की बिजली से संचालित हो रहे ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन का भंडाफोड़, प्लास्टिक दाना बनाने की फैक्ट्री भी पकड़ी। पुलिस बल की मौजूदगी में एनपीसीएल की बड़ी कार्रवाई, बिजली चोरों का बचना मुश्किल

चोरी की बिजली से संचालित हो रहे ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन का भंडाफोड़, प्लास्टिक दाना बनाने की फैक्ट्री भी पकड़ी

पुलिस बल की मौजूदगी में एनपीसीएल की बड़ी कार्रवाई, बिजली चोरों का बचना मुश्किल

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा।बिजली चोरी के खिलाफ जारी अभियान में एनपीसीएल की टीम ने ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर अलग-अलग इलाकों में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी पकड़ी है। शुक्रवार को पुलिस बल की मौजूदगी में हुई कार्रवाई में एनपीसीएल की विजिलेंस टीम ने गांव अलावर्दीपुर में चोरी की बिजली से संचालित हो रहे ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन का भंडाफोड़ किया। यहां एक शख्स आसिफ के यहां एक साथ 25 ई-रिक्शा बिजली की चोरी से चार्ज होते पाए गए। जांच के दौरान पता चला कि आसिफ अपने यहां अवैध केबल डालकर 90 किलोवाट बिजली की चोरी कर ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन का संचालन कर रहा था।

बिजली चोरों के खिलाफ जारी अभियान के तहत जलपुरा में भी बड़े पैमाने पर बिजली की चोरी पकड़ी गई। यहां ब्रह्म सिंह के अवैध तरीके से 71 किलोवाट लोड जोड़कर प्लास्टिक दाना बनाने की फैक्ट्री संचालित हो रही थी। ब्रह्म सिंह के नाम पर ट्यूबवेल का कनेक्शन था लेकिन वो ट्रांसफॉर्मर से अवैध केबल डालकर फैक्ट्री का संचालन कर रहा था।पुलिस बल की मौजदूगी में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में बिजली चोरों के खिलाफ चलाई गई इस मुहिम के दौरान अलावर्दीपुर, जलपुरा, पंचायतनइनायतपुर, आजमपुर गढ़ी, रौनी, रूपवास और चाई – 3 में कई परिसरों में छापेमारी की गई। शुक्रवार को हुई इस कार्रवाई के दौरान जहां 268 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई वहीं बिजली चोरी के कुल 23 मामले दर्ज किए गए।बिजली चोरी में लिप्त पाए गए सभी लोगों के खिलाफ एनपीसीएल प्रबंधन की ओर से गौतमबुद्ध नगर के विद्युत चोरी निरोधक थाने में एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है। एनपीसीएल प्रबंधन सभी क्षेत्रवासियों से अपील करता है कि वो वैध कनेक्शन लेकर मीटर के जरिए ही बिजली का उपयोग करें और बिजली चोरी से दूर रहें। एनपीसीएल आनेवाले दिनों में बिजली चोरों के खिलाफ अपना ये अभियान और तेज करनेवाला है और बिजली चोरी में जो भी लिप्त पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button