पीआईआईटी कॉलेज में 2024 में नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए फ्रेशर पार्टी का हुआ आयोजन
पीआईआईटी कॉलेज में 2024 में नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए फ्रेशर पार्टी का हुआ आयोजन
ग्रेटर नोएडा। पीआईआईटी कॉलेज में 2024 में नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया! जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय सुभाष यदुवंश एम एल सी उत्तर प्रदेश विधान परिषद, प्रदेश महामंत्री एवं प्रभारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर डॉ बलवंत सिंह राजपूत पूर्व कुलपति कमाई कुमाऊं एवं गढ़वाल यूनिवर्सिटी उत्तराखंड ने की। मंच का सफल संचालन प्रो०बी एस रावत ने किया। कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथियों के द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन वह पुष्प अर्पित द्वारा किया गया।
संस्थान के चेयरमैन प्रोफेसर डॉ भरत सिंह ने सभी अतिथियों का हार्दिक अभिनंदन और स्वागत किया व स्मृति चिन्ह और शाल उढा कर सम्मानित किया। एवं बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। मुख्य अतिथि माननीय सुभाष यदुवंश एम एल सी ने अपने संबोधन में सभी बच्चों को तकनीकी रूप से सशक्त बनने व उच्च प्रशासनिक अधिकारी बनकर राष्ट्रीय सेवा के लिए प्रेरित किया और कहां देश का आने वाला भविष्य यह आज की पीढ़ी है जो भारत को दुनिया का सर्वोच्च राष्ट्र बना कर राष्ट्र भक्तों के सपनों को साकार करेंगे।
अध्यक्ष महोदय बलवंत सिंह राजपूत ने विद्यार्थियों को संस्कारों की शिक्षा के लिए प्रेरित किया। आनंद साहू जी ने भी बच्चों को संबोधित किया। राष्ट्रीय गायक प्रतीक गौतम ने अपने गानों से सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया इस अवसर पर बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया और सभी अतिथियों का मन मोह लिया नव प्रवेशित विद्यार्थियों में से मिस फ्रेशर और मिस्टर फ्रेशर सिमरन, वर्षा, अभय, और पीयूष 2024 चुने गए। कार्यक्रम के अंत में संस्थान के निदेशक प्रो आर के शाक्य ने सभी अतिथियों एवं विद्यार्थियों का प्रोग्राम में आने के लिए आभार व्यक्त किया इस अवसर मैडम मिथिलेश मैडम जागेश डॉक्टर अंजुम आरा डीन स्टूडेंट वेलफेयर विश्वजीत वर्मा पी आईआईटी संस्थान के समस्त प्राध्यापक गण उपस्थित रहे