Crime

खुर्जा पुलिस की बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़,15 हज़ार का इनामी बदमाश घायल अवस्था में गिरफ्तार

खुर्जा पुलिस की बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़,15 हज़ार का इनामी बदमाश घायल अवस्था में गिरफ्तार, 1 फरार। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किया, फरार हुए बदमाश की तलाश जारी।

बुलन्दशहर (ज़ुबैर शाद) । थाना खुर्जा नगर पुलिस किसवागढ़ी मोड़ पर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चैकिंग कर रही थी, उसी समय जेवर की तरफ से बाइक पर दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये जिनको रूकने का इशारा किया गया मगर वो रुके नहीं बल्कि पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए बाइक को तेजी से लेकर सौंदा हबीबपुर गांव की तरफ भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया तो कुछ दूरी पर निर्माणाधीन कॉलोनी के पास बदमाशों की बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गयी। बदमाशों द्वारा अपने आपको पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी, पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया तथा एक बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर मौक़े से बाइक लेकर फरार हो गया। जिसकी कॉम्बिंग कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है। गिरफ्तार/घायल बदमाश की पहचान गौरव पुत्र नानक निवासी ग्राम शाहपुर कलां थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर के रुप में हुई हैं। जिसको उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस बरामद हुए है।उल्लेखनीय है कि बदमाश शातिर किस्म का अपराधी हैं। अभियुक्त गौरव के विरूद्ध थाना खुर्जा नगर पर एससीएसटी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत है। जिसकी गिरफ्तारी पर 15000 रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निरंतर प्रयास किये जा रहे थे।
पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षु प्रखर पाण्डय एवं सीओ खुर्जा भास्कर मिश्रा ने बाताया कि अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना खुर्जा नगर पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में राजपाल सिंह तोमर प्रभारी निरीक्षक थाना खुर्जा नगर एवं वरिष्ठ उपनिरीक्षक परवेज चौधरी आदि शामिल थे।

Related Articles

Back to top button