Greater NoidaNPCL
Trending

बिजली चोरों पर एनपीसीएल ने कसा शिकंजा, 66 लाख का जुर्माना चोरी की बिजली से चल रही थी वेल्डिंग की दुकान, 32 लोगों पर केस दर्ज

बिजली चोरों पर एनपीसीएल ने कसा शिकंजा, 66 लाख का जुर्माना चोरी की बिजली से चल रही थी वेल्डिंग की दुकान, 32 लोगों पर केस दर्ज

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा।बिजली चोरों के खिलाफ जारी अभियान में कल एनपीसीएल की टीम की ओर से की गई छापेमारी में भारी मात्रा में बिजली चोरी पकड़ी गई। पुलिस बल की मौजूदगी में हुई इस कार्रवाई में जहां बिजली चोरी में शामिल लोगों पर 66 लाख का जुर्माना लगाया गया वहीं 32 लोगों के खिलाफ मामले भी दर्ज किए गए।

बिजली चोरी के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत गांव घोड़ी बछेड़ा में विनोद नाम के शख्स को चोरी की बिजली से वेल्डिंग की दुकान चलाते पकड़े गया। विनोद बिना बिजली कनेक्शन लिए 11 किलोवोट का लोड जोड़कर चोरी की बिजली से दुकान का संचालन कर रह था। गांव घोड़ी बछेड़ा में ही मोनू 6 किलोवाट, राजवती 5 किलोवाट और चमन सिंह 6 किलोवाट लोड जोड़कर बिजली की चोरी करते पकड़े गए। मोनू, राजवती और चमन बिजली कनेक्शन होते हुए भी बिजली की चोरी कर रहे थे।गांव रिठौरा में की गई छापेमारी में भी एक शख्स बाबू को 7 किलोवाट की बिजली चोरी करते पकड़ा गया। बाबू के अलावा इसी गांव में मोहित के घर भी साढ़े 5 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई। इसी गांव में एक महिला होशियारी को बिजली कनेक्शन होते हुए भी भारी मात्रा में बिजली चोरी करते पकड़ा गया। शुक्रवार को हई इस कार्रवाई में कुल 148 किलोवाट लोड की बिजली चोरी पकड़ी बिजली चोरी में शामिल सभी लोगों के खिलाफ एनपीसीएल ने एंटी पावर थेफ्ट पुलिस स्टेशन, गौतमबुद्ध नगर में एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरु कर दी है। एनपीसीएल क्षेत्र की जनता से अपील करती है कि वो वैध मीटर कनेक्शन लेकर ही बिजली का उपयोग करें और बिजली चोरी से दूर रहें।

Related Articles

Back to top button