निषाद पार्टी का गौतमबुद्धनगर में बढ़ रहा है जनाधार,चलाया सदस्यता अभियान
निषाद पार्टी का गौतमबुद्धनगर में बढ़ रहा है जनाधार,चलाया सदस्यता अभियान
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। जालौन से चलकर आए निषाद पार्टी के मेरठ कोऑर्डिनेटर सत्य प्रकाश निषाद और नरेश कश्यप जिला अध्यक्ष गौतम बुद्ध नगर की अगुवाई में निषाद पार्टी की सदस्यता का अभियान गांव-गांव में चलाया गया। सदस्यता अभियान गांव बिस्वाना से चलकर चचुला जेवर खादर साहब नगर छातांगा गांव और जेवर ब्लॉक के कई गांव में जाकर निषाद पार्टी की सदस्यता अभियान चलाया गया जिसमें तीन दिन के कार्य कर्म के अनुसार लगभग 300 नऐ कार्य करता को सदस्यता दिलाई गई और निषाद पार्टी की विचारधारा को घर-घर जाकर फैलाया गया। जिला अध्यक्ष ने बताया कि इस समय निषाद पार्टी के 11 विधायक हैं और निषाद पार्टी सुप्रीमो डॉक्टर संजय निषाद उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं निषाद पार्टी भाजपा के सहयोगी दल है। यूपी में 11 सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं निषाद पार्टी का बीजेपी के साथ पूर्ण समर्थन है और निषाद पार्टी मिलकर चुनाव लड़ेगी। निषाद पार्टी गौतमबुद्धनगर में जिला कमेटी ब्लॉक कमेटी और बूथ कमेटी गठित कर रही है । इस मौके पर आरएनपी जिला अध्यक्ष गजराज प्रधान हुकुमचंद निषाद जी संयोजक रणवीर सिंह निषाद युवा जिला अध्यक्ष जितेंद्र निषाद जिला उपाध्यक्ष निरंजन सिंह ब्लॉक अध्यक्ष आईटी हेड आनंद निषाद निरंजन निषाद आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे