कनारसी गांव में अंदर गली में रहता है जल भराव, बार-बार शिकायत करने के बावजूद नहीं हो रही कोई कार्रवाई
कनारसी गांव में अंदर गली में रहता है जल भराव, बार-बार शिकायत करने के बावजूद नहीं हो रही कोई कार्रवाई
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। सरकार विकास का दावा तो करती है लेकिन इतना काम धरातल पर हो नहीं पा रहा ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी बुरा हाल है दनकौर सिकंदराबाद रोड पर कनारसी पुलिया से लेकर तुलीराम के मकान तक लगभग 300 मी तक का यह रास्ता है इस रास्ते में 24 घंटे पानी भरा रहता है स्कूल के बच्चे बड़े बूढ़े एवं अन्य लोगों को निकालने में बहुत परेशानी होती है कई बार लिखित और मौखिक शिकायत प्राधिकरण को भी दी जा चुकी परंतु आजतक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है इस बस्ती में प्रजापति समाज के लोग रहते हैं लगभग 2000 लोग निवास करते हैं यह रास्ता पड़ोस के गांव हतेवा के लिए भी निकल जाता है सुबह सुबह बच्चे स्कूल जाते हैं तो बच्चे के कपड़े भी खराब हो जाते हैं यह रास्ता ग्राम कनारसी का है