पांच सितंबर को लखनऊ में धरना देंगे शिक्षा मित्र
पांच सितंबर को लखनऊ में धरना देंगे शिक्षा मित्र
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ की बैठक उच्च प्राथमिक विद्यालय सादोपुर हुई। जिलाध्यक्ष जगवीर भाटी ने कहा कि आगामी पांच सितंबर को लखनऊ में विशाल धरना प्रदर्शन करेंगे। कहा कि संगठन की ओर से स्थायीकरण होने तक हमे सामान कार्य, सामान वेतन लागू किया जाय।संघ के जिला महामंत्री देवराज भाटी ने कहा कि महंगाई के दौर में 10 हजार मानदेय पर कार्य कर रहे शिक्षामित्रों के समक्ष तमाम कठिनाइयां उत्पन्न हो रही हैं। ब्लॉक अध्यक्ष दादरी नरेश खारी ने बताया कि विद्यालय में शिक्षकों की भांति कार्य करने के बाद भी अल्प मानदेय दिया जा रहा हैं। सामान कार्य, सामान वेतन समेत ईएल, सीएल, चिकित्सा अवकाश, प्रसूता अवकाश नहीं दिया जा रहा है। ब्लॉक अध्यक्ष बिसरख सनोज कुमार ने कहा लंबे समय पर अवकाश लेने पर मानदेय में कटौती की जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि इस संघर्ष के दौरान अपेक्षित सुविधाओं सहित आर्थिक मजबूती के लिए सरकार द्वारा कदम नहीं उठाया जाता तो सफलता के लिए पांच सितंबर को लखनऊ में ऐतिहासिक संघर्ष करने का काम किया जाएगा। प्राथमिक शिक्षा संघ से भूपेंद्र नागर कहा कि हम सब एक जुट होकर लखनऊ के घरने के लिए जिले से भारी संख्या में प्रतिभाग करे।संजीव शर्मा ने कहा कि सरकार को समय रहते हुए जायज मांगों को शीघ्र पूरा करे तभी सबका साथ सबका विकास के नारे पर सफल होगा।इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष कुसुम नागर ने कहा कि शिक्षा मित्रो से सम्पर्क करके लखनऊ चलने की तैयारी शुरू कर दे। महिला प्रकोष्ठ जिला मंत्री शायरा बानो ने कहा इस बार सरकार से आर पार की लड़ाई होगी। सुनील भाटी कुलदीप, ईश्वर शर्मा,पंकज भाटी,अमित नागर ने अपने विचार रखे, बैठक में गंगाशरण ,कमल,सुदेश,रेनू, बबली,पूनम,अनीता,अंजू,सुनीता रावल, राखी ,रहमुद्दीन,पूनम चौहान,डालचंद, जितेन्द्र,आदि मौजूद रहे।