GautambudhnagarGreater Noida

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु बुधवार को प्रत्याशियों के द्वारा लिए गए 06 नामांकन प्रपत्र, 11 प्रत्याशियों ने किया नामांकन। दादरी के इखलाक अब्बासी ने भी किया नामांकन

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु बुधवार को प्रत्याशियों के द्वारा लिए गए 06 नामांकन प्रपत्र, 11 प्रत्याशियों ने किया नामांकन। दादरी के इखलाक अब्बासी ने भी किया नामांकन

शफी मौहम्मद सैफी

गौतमबुद्धनगर।लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 13-गौतम बुद्ध नगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए आज 03 अप्रैल, 2024 को प्रत्याशियों के द्वारा 06 नामांकन प्रपत्र प्राप्त किए गए। वर्तमान तक प्रत्याशियों के द्वारा कुल 52 नामांकन प्रपत्र प्राप्त किये जा चुके हैं। आज 11 प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन किया गया, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के डॉक्टर महेश शर्मा, अखिल भारतीय परिवार पार्टी के मनीष कुमार द्विवेदी, भारतीय राष्ट्रीय जनसत्ता पार्टी के नरेश नौटियाल, जय हिंद नेशनल पार्टी के राजीव मिश्रा, लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी की कुमारी शालू, सुपर पावर इंडियन पार्टी के रण सिंह डुडी, निर्दलीय शिवम आशुतोष, रोदास गुप्ता, मोहम्मद मुमताज आलम, रितु सिन्हा व इखलाक सम्मिलित हैं। अब तक कुल 18 प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन किया जा चुका है।जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने 13-गौतम बुद्ध नगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित किए गए कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि 28 मार्च 2024 दिन बृहस्पतिवार से नामाकंन प्रकिया जारी है। आयोग द्वारा द्वितीय चरण के लिए नाम निर्देशन हेतु अंतिम तिथि 04 अप्रैल 2024 दिन बृहस्पतिवार, नाम निर्देशनों की संवीक्षा हेतु तिथि 05 अप्रैल 2024 दिन शुक्रवार, नाम वापसी हेतु अंतिम तिथि 08 अप्रैल 2024 दिन सोमवार निर्धारित की गयी है। उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण का मतदान 26 अप्रैल 2024 दिन शुक्रवार तथा 04 जून 2024 दिन मंगलवार को मतगणना सम्पन्न होगी। 06 जून 2024 दिन बृहस्पतिवार से पूर्व निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण कर ली जायेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button