GautambudhnagarGreater Noida
रोटरी ग्रीन ग्रेनो ने मकरसंक्राति के पर्व पर किया खिचड़ी वितरण
रोटरी ग्रीन ग्रेनो ने मकरसंक्राति के पर्व पर किया खिचड़ी वितरण
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा गत वर्षों की भांति सोमवार को मकर सक्रांति के पावन पर्व पर सेक्टर ईटा-2 में स्थित झुग्गीयो में रह रहे मजदूरों को खिचड़ी के पैकेट वितरण किये गये व झुगियो में रह रहे मजदूरों के बच्चों को स्वेटर भी प्रदान किये गये यह सब सामान प्राप्त कर मजदूर काफी खुश नजर आये इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष अतुल जैन, प्रवीन गर्ग, विनोद कसाना, के के शर्मा, अमित राठी, अमित गोयल, ऋषि अग्रवाल, अंकुर गर्ग, यतेंद्र गर्ग व अन्य रोटेरियन उपस्थित रहे