GautambudhnagarGreater noida news

युवा सोच अवार्ड 2024 से होंगेदेश के युवा महिला विशिष्ट व्यक्ति सम्मानित।

युवा सोच अवार्ड 2024 से होंगेदेश के युवा महिला विशिष्ट व्यक्ति सम्मानित।

नॉएडा। युवा सोच आर्मी द्वारा ग्रेटर नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ आयोजित होगा, युवा सोच अवार्ड 2024 का आयोजन मुख्य अतिथि के रूप में कई मंत्री और आईएएस अधिकारी एवं आध्यात्मिक वक्ताओं का आगमन होगा। समाज के लिए कुछ न कुछ करते रहना आवश्यक है। साथ ही आवश्यक है उन व्यक्तियों, महिलाओं और युवाओं का सम्मान जो समाज तथा देश के लिए समर्पित होकर श्रेष्ठ कार्य कर दूसरों से अलग अपनी पहचान बनाते हैं। इन्हीं भावों को लेकर युवा सोच आर्मी संस्था युवा सोच अवार्ड 2024 आयोजित करने जा रही है।

इस समारोह में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में समर्पित भाव से श्रेष्ठ कार्य करने वाली गणमान्य विभूतियों एवं प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। युवा सोच आर्मी के संस्थापक रोहित कुमार जोगी ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि युवा सोच अवार्ड 2024 का आयोजन 30 नवंबर 2024 ग्रेटर नोएडा में होगा। हमने एक जूरी टीम बनाई है जो समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को तराशकर उन्हें अलग व विशिष्ट पहचान प्रदान करेगी। नॉमिनेशन के माध्यम से प्राप्त हुई प्रविष्टियों को निर्णायक मंडल द्वारा चयनित किया जाएगा, जिसका परिणाम सोशल मीडिया द्वारा घोषित किया जाएगा।

युवा सोच आर्मी की नव-अध्यक्ष मुस्कान रघुवंशी ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत जो भी चैरिटी दान राशि का सदुपयोग हमारे शिक्षा पाठशाला, नारी साहसी महिला सिलाई प्रशिक्षण के लिए किया जाएगा, जिसमें जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई के लिए और ग्रामीण महिलाओं के लिए सिलाई मशीन सेंटर खोलकर उनकी आशा की किरण एवं नई खुशियाँ प्रदान की जा सकेंगी। अधिक जानकारी के लिए हमें संपर्क करें 8630556633 पर।
युवा सोच आर्मी की सह-संस्थापक ईशिता शर्मा ने बताया कि पुरस्कार विजेताओं की प्रोफाइल को सभी प्रकार से जांचने के बाद ही सलेक्ट किया जा रहा है उन्हें सम्मान के साथ नेटवर्किंग और अपने उत्कृष्ट कार्यों के लिए मंच भी दिया जाएगा

पोस्टर लांच करते हुए सुप्रसिद्ध कथा वाचक पूज्य श्री कार्तिक गोस्वामी जी, कार्यक्रम जूरी प्रिया गोस्वामी, सह-आयोजक शिवानी अग्रवाल, और बिजनेस पार्टनर आशीष अग्रवाल संस्थापक Franchise Batao संस्था के सदस्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button