युवा राष्ट्रीय लोकदल गौतमबुद्धनगर कार्यकर्ता सम्मेलन एवं सदस्यता अभियान में उमड़ा जनसैलाब
युवा राष्ट्रीय लोकदल गौतमबुद्धनगर कार्यकर्ता सम्मेलन एवं सदस्यता अभियान में उमड़ा जनसैलाब
गौतमबुद्धनगर। युवा राष्ट्रीय लोकदल गौतमबुद्धनगर के भव्य कार्यकर्ता सम्मेलन एवं सदस्यता अभियान में भारी संख्या में युवाओं की उपस्थिति ने जिले में पार्टी की मजबूती और बढ़ते प्रभाव को प्रदर्शित किया। कार्यक्रम का संचालन निशांत भाटी (मकौड़ा), युवा जिलाध्यक्ष ने किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता आसिफ चौधरी, क्षेत्रीय अध्यक्ष युवा रालोद ने की। संगठन महासचिव त्रिलोक त्यागी भी मौजूद रहे मुख्य अतिथि रविंद्र सिंह पटेल, प्रदेश अध्यक्ष युवा रालोद रहे। इस मौके पर त्रिलोक त्यागी ने अपने संबोधन में कहा कि –“आज का यह विशाल जनसमूह इस बात का प्रमाण है कि युवा राष्ट्रीय लोकदल की जड़ें जिले में कितनी गहरी और मजबूत हैं। कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ हैं और जिस निष्ठा व समर्पण के साथ आप सब जुड़े हैं, यह संगठन को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगा।” मुख्य अतिथि रविन्द्र पटेल ने कहा कि “युवा राष्ट्रीय लोकदल किसानों, मजदूरों और नौजवानों की सच्ची आवाज है। गौतम बुध नगर से उठी यह गूँज पूरे प्रदेश में सुनाई देगी और आने वाले चुनावों में रालोद ही नौजवानों की पहली पसंद बनेगा।”आसिफ़ चौधरी ने कहा कि “गौतमबुद्धनगर का नौजवान अब पूरी तरह रालोद के साथ खड़ा है। गांव-गांव और मोहल्ले-मोहल्ले तक संगठन को मज़बूत किया जाएगा और युवाओं के मुद्दों को पूरी ताक़त से उठाया जाएगा।”कार्यक्रम का संचालन करते हुए युवा जिलाध्यक्ष निशांत भाटी ने कहा कि “जिले की युवा टीम पूरी ऊर्जा के साथ काम करेगी। जिला कमेटी का विस्तार किया गया है और नए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। हम सभी मिलकर यह सुनिश्चित करेंगे कि रालोद का परचम जिले में हर गांव, हर शहर में लहराए।” इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव प्रबुद्ध ,पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज चौधरी ,प्रदेश उपाध्यक्ष अजीत दौला ,जम्मू कश्मीर के प्रभारी विनय प्रधान , मेरठ मंडल अध्यक्ष इंद्रवीर भाटी ,जिलाध्यक्ष जनार्दन भाटी , अजीत प्रदेश सचिव ,विजेंद्र यादव,गौरव आजाद महानगर अध्यक्ष , मिशिका चौधरी, ज्योति , नमीश भाटी व अन्य पदाधिकारीगण मौजूद रहे।