GautambudhnagarGreater noida news

महिला सुरक्षा के लिए योगी का बड़ा एक्शन। टेलर अब सीसीटीवी की निगरानी में लेगा नाप,हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन नोएडा ने निर्णय का किया स्वागत

महिला सुरक्षा के लिए योगी का बड़ा एक्शन। टेलर अब सीसीटीवी की निगरानी में लेगा नाप,हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन नोएडा ने निर्णय का किया स्वागत

गौतमबुद्धनगर। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग ने महिलाओं को “बैड टच” से बचाने और पुरुषों के बुरे इरादों को रोकने के लिए एक प्रस्ताव दिया है. इसके मुताबिक, पुरुषों (मेल टेलर) को महिलाओं के कपड़े नहीं सिलने चाहिए और न ही उनके बाल काटने चाहिए. इस प्रस्ताव को राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने रखा जिसका बैठक में मौजूद अन्य सदस्यों ने समर्थन किया।उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा महिलाओं के हित में लिए गए सराहनीय निर्णय का हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने स्वागत किया है एवं इस सराहनीय फैसला के लिए एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त करती है। HHEWA विभिन्न मंचों के द्वारा इस प्रकार के नियम की मांग विगत कई वर्षों से कर रहा है, इस नियम के लागू होने के पश्चात जहां एक और महिला अपराधों में कमी आएगी वहीं दूसरी ओर हजारों की संख्या में महिला टेलर को रोजगार का अवसर भी मिलेगा जिससे नारी शक्ति और अधिक सशक्त होगी।
हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन नोएडा की महिला अध्यक्ष मीनाक्षी कहती हैं कि महिला सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए यह बहुत ही अहम कदम उठाया गया है इससे उत्तर प्रदेश में घटित हो रही घटनाओं पर अंकुश लग सकेगा।हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन नोएडा की सचिव टीना सिंह कहती हैं कि
अक्सर इस तरह के काम में महिलाएं बैड टच का सामने करती हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग ने महिलाओं को “बैड टच” से बचाने और पुरुषों के बुरे इरादों को रोकने के लिए यह प्रस्ताव दिया है जो स्वागत योग्य है
बता दें कि 28 अक्टूबर को हुई महिला आयोग की एक बैठक के बाद कई ऐसे सुझाव दिए गए, जिनमें पुरुषों को महिलाओं का नाप लेने की अनुमति नहीं देना और शॉप पर सीसीटीवी कैमरे लगाना आदि शामिल हैं. फिलहाल, अभी यह सिर्फ एक प्रस्ताव है और महिला आयोग बाद में राज्य सरकार से इस संबंध में कानून बनाने का अनुरोध करेगा. महिला आयोग के नियमों का पालन करवाना जिला प्रशासन के जिम्मे होगा।इस बाबत यूपी महिला आयोग की सदस्य हिमानी अग्रवाल ने शुक्रवार को न्यूज एजेंसी को बताया- हाल ही में हुई महिला आयोग की बैठक में एक प्रस्ताव रखा गया था कि केवल महिला टेलर ही महिलाओं द्वारा पहने जाने वाले कपड़ों का नाप लें. साथ ही शॉप पर सीसीटीवी लगाए जाएं।

Related Articles

Back to top button