जेवर एयरपोर्ट के पास यमुना प्राधिकरण का चला बुलडोजर, 236 करोड रुपए की जमीन कराई मुक्त
जेवर एयरपोर्ट के पास यमुना प्राधिकरण का चला बुलडोजर, 236 करोड रुपए की जमीन कराई मुक्त
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। जेवर एयरपोर्ट के पास मंगलवार को बड़ी कार्यवाही की गई है। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) के अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने बड़े पैमाने पर बुलडोजर चलाकर एक लाख 17 हजार 954 वर्ग मीटर सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त करा लिया है। अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन की कीमत 236 करोड़ रूपए बताई जा रही है। मंगलवार को अब यीडा के अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने जेवर एयरपोर्ट के आसपास के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण को तोड़ा यीडा में जेवर एयरपोर्ट बनने के कारण जमीनों के रेट आसमान छू रहे हैं। इसी का फायदा अनेक भू-माफिया उठा रहे हैं। दर्जनों भू-माफियाओं ने यमुना सिटी क्षेत्र के अलीगढ़ जिले की टप्पल तहसील में पड़ने वाली सैकड़ों करोड़ रूपए मूल्य की जमीन भू-माफियाओं ने कब्जा कर रखी थीं। इस अवैध कब्जे का पता चलते ही यीडा के सीईओ डा. अरूण वीर सिंह ने अवैध कब्जा हटाने का निर्देश दिया। उनके निर्देश पर यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) के ओएसडी शैलेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को अवैध कब्जा हटाने का जोरदार अभियान चलाया गया।