GautambudhnagarGreater Noida

यमुना अथॉरिटी के आवंटियों का घर बैठे ऑनलाइन होगा नक्शा पास

यमुना अथॉरिटी के आवंटियों का घर बैठे ऑनलाइन होगा नक्शा पास

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा: यमुना प्राधिकरण (यीडा) ने अपनी सेवाओं का लाभ देने के लिए पहल शुरू कर दी है। अब आवासीय भूखंडों पर बनाए जाने वाले मकान का नक्शा पास कराने के लिए आवंटियों को कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। यह प्रक्रिया आज से ऑनलाइन हो गई है। यदि 15 दिन में अधिकारी ऑनलाइन नक्शा पास नहीं करते हैं तो उसे स्वतः पास मान लिया जाएगा। साथ ही नक्शा पास नहीं करने वाले अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
यमुना प्राधिकरण के सीईओ डा. अरुणवीर सिंह ने इस सुविधा के तहत आज से आवेदन किए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि आवासीय भूखंड के आवंटियों को आईडी और पासवर्ड भेजे जा रहे है। जिसकी मदद से आवंटी नक्शा पास करा सकेंगे। भेजी गई आईडी पर देश के किसी भी शहर से रजिस्टर्ड आर्किटेक्ट नक्शे को अपलोड करेंगे। इस प्रक्रिया को आवंटी, अधिकारी और आर्किटेक्ट ही देख सकेंगे। 15 दिन में इस प्रक्रिया को पूरा करना होगा। यदि अधिकारी लापरवाही करता है तो उसे 15 दिन बाद नक्शा स्वतः ही पास होकर अगलेकॉलम में चला जाएगा। जहां से प्रिंट आदि लिया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि यीडा में जल्द ही रजिस्ट्री के लिए आवेदन, ऑनलाइन सत्यापन, आनलाइन पैमेंट, सीवर-पानी के बिल, संपत्ति को मारगेज कराना, कब्जा प्राप्त करने की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी जाएगी। योजना के दूसरे चरण में औद्योगिक, बिल्डर, व्यावसायिक समेत अन्य संपत्तियों को ऑनलाइन कर दिया जाएगा। जिससे आवंटियों को अपना सत्यापन (नो योर अलाटी/केवाईए) कराने के बाद घर बैठे ही सभी काम कराए जा सकेंगे।

Related Articles

Back to top button