यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के गांवों के साथ हो रहा है सौतेला व्यवहार। सुनील प्रधान
यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के गांवों के साथ हो रहा है सौतेला व्यवहार। सुनील प्रधान
ग्रेटर नोएडा ।भाकियू की किसान गोष्ठी गांव अट्टा फतेहपुर दनकौर में हुई जन जागरण अभियान किसान गोष्ठी की अध्यक्षता हाजी दीन ने एवं संचालन रॉबिन नगर ने किया सभी ग्राम वासियों ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में महापंचायत में पहुंचने का आश्वासन दिया ग्रामीण इकराम प्रधान ने बताया हमारे गांव में बिजली की बहुत समस्या है सरकारी स्कूल में पानी भरा रहता है ग्राम वासियों के लिए बारात घर की कोई व्यवस्था नहीं है पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है यमुना प्राधिकरण ग्राम वासियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने बताया गांव अट्टा फतेहपुर में आबादियों के निस्तारण नहीं हुए हैं कई गांव में SIT की जांच के नाम पर ग्रामीणों के साथ छल किया जा रहा है
किसान कोटे के प्लॉट नहीं दिए गए हैं इन सभी समस्याओं को लेकर आने वाली 30 जुलाई को गलगोटिया यूनिवर्सिटी के पास अंडरपास के नीचे महापंचायत होने जा रही है जिसमें सभी समस्याओं के समाधान के लिए महापंचायत कर अधिकारियों से समाधान के बारे में जानकारी ली जाएगी मीडिया प्रभारी सुनील प्रधान ने बताया गौतम बुद्ध नगर का सर्किल रेट पिछले काफी समय से नहीं बड़ा है प्राधिकरण जिस जमीन को खरीद लेता है उसे जमीन पर अपने हिसाब से सर्किट रेट बार-बार बढ़ाया जा रहा है लेकिन किसानों के जमीन का सर्किट रेट अभी तक नहीं बढ़ाया है सरकार एवं प्राधिकरण की मिलीभगत हो रही है जिससे किसानों को सीधे-सीधे घाटा हो रहा है इस मौके पर राजे प्रधान अनित कसाना सुनील प्रधान हसरत प्रधान धर्मपाल स्वामी अर्जुन प्रधान धनीराम मास्टर देवी राम प्रधान भिखारी प्रधान सुबे राम मास्टर गुल्लू अजीत सिंह इंद्रेश इंद्रजीत अजीपाल पवन नगर सुरेंद्रनगर संदीप खटाना रणवीर सिंह जगदीश सिंह अशोक कुमार सामाउद्दीन इकराम प्रधान उदयवीर सलारपुर सुमन अट्टा फतेहपुर शकील ठाकुर राजकुमार रामवीर धर्मराज प्रताप महावीर अशरफ अकबर निसार तेज मोहम्मद आबिद शराफत डॉक्टर निजाम अकीमुद्दीन मास्टर फरीद खान जमील खान आदि सैकड़ो किसान मजदूर मौजूद रहे