चेरी फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक आनंद नागर द्वारा 11 व 12 फरवरी को जहांगीरपुर में बूढ़े बाबा के मेले के अवसर पर कुश्ती दंगल व रागनी कार्यक्रम 22 को हनुमान मूर्ति स्थापना व रथयात्रा ।
चेरी फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक आनंद नागर द्वारा 11 व 12 फरवरी को जहांगीरपुर में बूढ़े बाबा के मेले के अवसर पर कुश्ती दंगल व रागनी कार्यक्रम 22 को हनुमान मूर्ति स्थापना व रथयात्रा ।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। चेरी फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक आनंद नागर द्वारा 11 व 12 फरवरी को जेवर विधानसभा के जहांगीरपुर में बूढ़े बाबा के मेले के अवसर पर कुश्ती दंगल व रागनी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस बारे में आनंद नागर ने बताया कि पिछले 14 वर्षों से उनका ट्रस्ट जरूरतमंद लोगों के लिए आटा दाल चावल जूते चप्पल कपड़े व कंबल वितरण का काम करता है और झुग्गी झोपड़ियों में जाकर जरूरतमंद लोगों की मदद करता है उन्होंने बताया कि अब तक उनका ट्रस्ट दो दर्जन से अधिक लड़कियों की शादी करा चुका है उन्होंने बताया कि आने वाले 18 फरवरी को एक परिवार की लड़की की शादी ट्रस्ट कर रहा है उन्होंने बताया कि जहांगीरपुर में हनुमान मंदिर का निर्माण जो 1 वर्ष से चल रहा है वहीं एक धर्मशाला बनाई जा रही है जो जरूरतमंद लोगों के काम आएगी उन्होंने बताया कि 12 फरवरी को जहांगीरपुर में हनुमान जी की रथ यात्रा निकाली जाएगी और मूर्ति स्थापना की जाएगी उन्होंने लोगों से अपील की है कि 12 फरवरी के कुश्ती दंगल और रागिनी के कार्यक्रम में व 22 फरवरी के हनुमान मंदिर की मूर्ति स्थापना के कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा शामिल हों इस मौके पर वह गांव जाकर जनसंपर्क भी कर रहे हैं उनके साथ ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष मृदुल कपूर, सचिव रोशनी पांडे, उपाध्यक्ष जीतमणि, सदस्य जयंत कुमार, सदस्य हिना तंवर व सदस्य राजेश आनंद भी मौजूद रहे उन्होंने बताया कि अगर कोई जरूरतमंद उनके ट्रस्ट से संपर्क करना चाहे या ट्रस्ट का सदस्य बनना चाहे तो 9560377483 पर संपर्क कर सकता है उन्होंने बताया कि सर्दी के मौसम में बेसहारा और जरूरतमंद लोगों को उन्होंने कंबल वितरित किए व एक रैन बसेरा भी बनाया था जिसमें लोग ठंड के मौसम में विश्राम कर सकें आनंद नागर का कहना है कि उनका मकसद समाज सेवा है और जरूरतमंद लोगों की मदद करना है