श्री द्रोणाचार्य (पी0जी0) काॅलेज, दनकौर में मनाया गया विश्व शिक्षक दिवस
श्री द्रोणाचार्य (पी0जी0) काॅलेज, दनकौर में मनाया गया विश्व शिक्षक दिवस
ग्रेटर नोएडा ।सोमवार को श्री द्रोणाचार्य (पी0जी0) काॅलेज, दनकौर में विश्व शिक्षक दिवस को बड़े हर्षोल्लास के साथ काॅलेज प्राचार्य डाॅ0 गिरीश कुमार वत्स जी के दिशा-निर्देशन में मनाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डाॅ0 गिरीश कुमार वत्स जी ने अपने विचार व्यक्त कर उपस्थित प्राध्यापक/प्राध्यापिकाओं का उत्साहवर्द्धन किया और कहा कि शिक्षक छात्र के जीवन में अहम भूमिका निभाते हैं और कहा कि ज्ञान और चरित्र विकास के लिए शिक्षक का निर्देशन व मार्ग-दर्शन अति आवश्यक है एवं डाॅ0 सूर्य प्रताप राघव ने शिक्षकों के महत्व को बताते हुए कहा कि शिक्षक छात्र के साथ-साथ समाज, राष्ट्र व विश्व का कल्याण अपने ज्ञान के आधार पर करता है तथा विश्व शिक्षक दिवस पर पर प्राध्यापकों द्वारा अपने-अपने विचारों से शिक्षक की महत्ता को बताया। इस अवसर पर काॅलेज परिवार से डाॅ0 रश्मि जहाँ (विभागाध्यक्ष, शिक्षक-शिक्षा संकाय), डाॅ0 देवानन्द सिंह (विभागाध्यक्ष, कला संकाय), डाॅ0 प्रीति रानी सेन (विभागाध्यक्ष, वाणिज्य संकाय), अमित नागर (विभागाध्यक्ष, विज्ञान संकाय), शशी नागर (विभागाध्यक्ष बी.बी.ए./बी.सी.ए. विभाग) डाॅ0 कोकिल, डाॅ0 शिखा रानी, डाॅ0 संगीता रावल, इन्द्रजीत सिंह, डाॅ0 नाज परवीन, डाॅ0 प्रशान्त कन्नौजिया, डाॅ0 अजमत आरा, डाॅ0 राजीव उर्फ पिन्टू, डाॅ0 निशा शर्मा, प्रीति शर्मा, कु0 नगमा सलमानी, डाॅ0 रेशा, महीपाल सिंह, कु0 चारू सिंह, सुनीता शर्मा, कु0 रश्मि शर्मा, डाॅ0 नीतू सिंह, अखिल कुमार, कु0 रूचि शर्मा एवं समस्त काॅलेज परिवार एवं छात्र/छात्राएँ उपस्थित रहे।