वाणिज्य विभाग में “वर्ल्ड अर्थ डे” 2025″ का हुआ आयोजन।
वाणिज्य विभाग में “वर्ल्ड अर्थ डे” 2025″ का हुआ आयोजन।
ग्रेटर नोएडा। श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वाणिज्य संकाय (वाणिज्य विभाग) में ” वर्ल्ड अर्थ डे” विषय पर एक विचारोत्तेजक पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि महाविद्यालय के माननीय सचिव रजनीकांत अग्रवाल द्वारा फीता काट कर किया गया।इस वर्ल्ड अर्थ डे पर मुख्य अतिथि के रूप अमित पुरातन छात्र (विज्ञान विभागाध्यक्ष) ने बच्चों को वर्ल्ड डे पर विद्यार्थियों को संज्ञान कराया,धरती के संरक्षण से जुड़े इस दिवस को मनाने की शुरुआत 1970 में हुई थी। सबसे पहले अमेरिकी सीनेटर गेलॉर्ड नेल्सन ने पर्यावरण की शिक्षा के तौर पर इस दिन की शुरुआत की। एक साल पहले 1969 में कैलिफोर्निया के सांता बारबरा में तेल रिसाव की वजह से त्रासदी हो गई। इस हादसे में कई लोग आहत हुए और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम करने का फैसला लिया गया। इसके बाद नेल्सन के आह्वान पर 22 अप्रैल को लगभग दो करोड़ अमेरिकियों ने पृथ्वी दिवस पहली बार मनाया।इस साल पृथ्वी दिवस की थीम है- “हमारा ग्रह हमारी धरती “इस थीम को मनाने का मकसद लोगों, संगठनों और देशों की सरकार को क्षय होने वाले ऊर्जा स्त्रोतों को दोबारा इस्तेमाल किए जाने वाले स्त्रोतों में बदलना और एक टिकाउ भविष्य की नींव रखने के लिए प्रेरित करना है. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गिरीश कुमार वत्स जी ने विद्यार्थियों को बताया, पृथ्वी ही एक ऐसा ग्रह है,जिसपर जीवन सम्भव है|हर साल 22 अप्रैल को दुनिया भर में पृथ्वी दिवस मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना, प्रदूषण को कम करना, प्राकृतिक संसाधनों की बचत और उचित उपयोग, रीसायक्लिंग को बढ़ावा देना और पेड़-पौधों को लगाकर धरती को हरा-भरा बनाना है व महाविद्यालय की महाविद्यालय की उपप्राचार्या डॉ रश्मि गुप्ता ने आज के इस कार्यक्रम में बच्चों को क्लोरोफ्लोरोकार्बन से पृथ्वी को कैसे बचाया जा सकता है इसके संदर्भ में प्रकाश डाला |इस आयोजन का संयोजन डॉ.प्रीति रानी सेन ,काजल कपासिया,सुनीता,रश्मि,डॉ नीतू सिंह द्वारा किया गया, जिसमें सभी विभागों के विभागाध्यक्ष अन्य संकाय सदस्यों का सक्रिय सहयोग रहा। छात्र-छात्राओं व आगंतुकों ने इस प्रदर्शनी को अत्यंत सराहनीय एवं प्रेरणादायी बताया। कार्यक्रम में अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करा कर कार्यक्रम को सफल बनाया।