GautambudhnagarGreater Noida

एशियन पेंट के सहयोग से समिति द्वारा ग्राम लडपुरा में विश्व स्तनपान सप्ताह की हुई शुरुआत।

एशियन पेंट के सहयोग से समिति द्वारा ग्राम लडपुरा में विश्व स्तनपान सप्ताह की हुई शुरुआत।

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। एशियन पेंट के सहयोग से उन्नयन समिति द्वारा 1 अगस्त 2024 को ग्राम लडपुरा में विश्व स्तनपान सप्ताह की शुरुआत की गई जो कि 1 से 7 अगस्त हर वर्ष अगस्त माह मे पूरे सप्ताह मनाया जाता है
इस पूरे सप्ताह का मकसद स्तनपान के महत्व को लोगों तक पहुंचाने और इसके बारे में लोगों को जागरुक करना होता है. परियोजना प्रबंधक मंजरी द्वारा बताया गया कि नवजात शिशु के वृद्धि और विकास पर इस पूरे सप्ताह बात की जाती है. वैश्विक रूप से मनाए जाने वाले इस सप्ताह में एक विशिष्ट थीम (Theme) चुना जाता है उसी पर काम किया जाता है. इस साल का थीम है Closing the gap: Breastfeeding support for all।इस थीम के अंतर्गत
स्तनपान के महत्व को लोगों तक पहुंचाने और इसके महत्व का प्रचार-प्रसार कर के लोगो को जागरूक करना है बढ़ते हुए क्रम मे मंजरी द्वारा बताया गया कि
बच्चे को जन्म के बाद स्तनपान कराने की आवश्यकता होती है. मां का दूध किसी भी बच्चे का पहला आहार होता है और यह बच्चे को कई बीमारियों से सुरक्षा देता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की मानें तो बच्चों को मां का दूध पिलाने के कई फायदे हैं।स्तनपान किए बच्चे बुद्धिमत्ता के टेस्ट में बेहतर प्रदर्शन करते हैं।स्तनपान किए बच्चों को डायबिटीज होने की संभावना कम होती है।स्तनपान किए बच्चों के मोटापे से घिरने की संभावना में कमी आती है।स्तनपान के कई और फायदों के बारे में बताया जाता है. जैसे-
स्तनपान किए बच्चों का इम्यून सिस्टम मजबूत होता है।स्तनपान किए बच्चे आगे चलकर संक्रमण और बीमारियों से लड़ने के लिए तैयार रहते हैं।स्तनपान से बच्चों में एलर्जी, एक्जिमा, अस्थमा जैसी कई जोखिम कम होते है।स्तनपान किए बच्चों का श्वसन प्रणाली मजबूत होता है
यह भी बताया कि बच्चे के जन्म के एक घंटे के भीतर ही बच्चे को स्तनपान करवाना शुरू कर देना चाहिए. इसके साथ ही शिशु को अगले 6 माह तक मां का दूध बच्चे को सही तरीके से हाथ में लेकर पिलाना चाहिए. जिससे बच्चा और मां सुरक्षित रहे साथ ही आंगनवाड़ी आसिता जी मौजूद थी जिन्होंने माताओं को स्वस्थ खान पान के बारे मे बताया साथ ही जागरूकता के दौरान उन्नयन समिति से अंजू पूनिया और रीनू गौतम भी मौजूद थी. जिसमे 61 लोग उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button