GautambudhnagarGreater noida news

जी डी गोयंका में सीबीएसई द्वारा कार्यशाला का आयोजन

जी डी गोयंका में सीबीएसई द्वारा कार्यशाला का आयोजन

ग्रेटर नोएडा। स्वर्ण नगरी स्थित जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा में सी बी एस ई द्वारा आयोजित एकदिवसीय (27 दिसम्बर 2024) क्षमता निर्माण कार्यक्रम-ज्ञान का सिद्धांत (CAPACITY BUILDING PROGRAMME – THEORY OF KNOWLEDGE) कार्यशाला का समापन हुआ l कार्यशाला का विषय ‘क्षमता निर्माण कार्यक्रमों में ‘ज्ञान का सिद्धांत’ को शामिल करना’ था l

कार्यशाला की वक्ता ‘ गीतांजलि सागर चोपड़ा, (20 वर्षों से अधिक अनुभव वाली एक प्रतिष्ठित शिक्षिका हैं, तथा के.एल. इंटरनेशनल स्कूल, मेरठ में अंग्रेजी की पीजीटी हैं।) और सोनम अरोड़ा (एक अनुभवी शिक्षिका हैं, जिनके पास 17 वर्षों का अनुभव है, जो के.एल. इंटरनेशनल स्कूल, मेरठ में पीजीटी के रूप में अर्थशास्त्र में विशेषज्ञता रखती हैं।) रहे l कार्यशाला में कुल 27 शिक्षक व शिक्षिकाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया l आए हुए सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने कार्यशाला की और विद्यालय के द्वारा उत्तम आयोजन की बहुत सराहना की l साथ में कहा कि इस तरह की कार्यशाला से विद्यालयों , शिक्षकों व छात्रों का विकास होगा lअंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ0 रेनू सहगल ने कार्यशाला के सफलतम समापन के लिए प्रशिक्षक वक्ता गण को तथा प्रशिक्षु शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के प्रति आभार व्यक्त किया l कार्यशाला के आयोजन में रत विद्यालय के समस्त कार्यकर्त्ता को साधुवाद दिया l

Related Articles

Back to top button