गौतमबुद्धनगर के 11 मण्डलों पर भाजपा की गाँव चलो अभियान की कार्यशाला का हुआ आयोजन
ग्रेटर नोएडा। भाजपा ज़िला गौतमबुधनगर के 11 मण्डलों पर भाजपा की गाँव चलो अभियान की कार्यशाला का आयोजन किया गया दादरी नगर में मुख्य वक्ता ज़िला अध्यक्ष गजेन्द्र मावी जी रहे उन्होंने कार्यकृताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी 4 फ़रवरी से 11 तक गाँव गाँव जाकर वहाँ कम से कम एक दिन का प्रवास करना है वहाँ की बूथ टोली और सामाजिक कार्य करने वाले लोगो से सम्पर्क कर घर घर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी सरकार की उपलब्धि के विषय में गाँव चौपाल लगाने के कार्य करे सूरजपुर मंडल गांव चलो अभियान की कार्यशाला सूरजपुर के आर्य समाज मंदिर मे सम्पन हुई बैठक मे मुख्या वक्ता के रूप मे भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनील भाटी रहे बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष मनोज भाटी ने की बैठक का संचालन महामंत्री सुनील सोनिक ने किया कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष सुनील भाटी ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव आ गया है हमको चुनाव त्यारीं के संगठन के कार्यों में लगकर गाँव के हर घर तक जाना है पार्टी सरकार की उपलब्धि के विषय में बताना है बैठक मे मुख्य रूप से उपस्थित मंडल के प्रभारी हरेंद्र नागर जिला महामंत्री , धर्मेंद्र कोरी जिला मंत्री सतपाल शर्मा जिला मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य और वरिष्ठ नेता मूलचंद प्रधान लक्ष्मण सिंघल राजेश शर्मा सक्ति रावल और सभी मंडल पदाधिकारी उपस्थित रहे