GautambudhnagarGreater Noida

जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल, में मनाया गया ऑर्केस्ट्रा दिवस।

जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल, में मनाया गया ऑर्केस्ट्रा दिवस।

ग्रेटर नोएडा।जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा 07.08.2024 को ऑर्केस्ट्रा दिवस मनाया। इस मौके पर बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया और बच्चों एवं शिक्षिकाओं ने कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में कक्षा प्री प्राइमरी से कक्षा दो तक के छात्रों ने भाग लिया। छोटे-छोटे बच्चों ने विभिन्न संगीतकारों के गीत गुनगुनाए और फैशन शो का भी प्रदर्शन किया। छोटे-छोटे बच्चे जब अलग अलग गीत-संगीत से जुड़े महान कलाकारों के रूप बनाकर स्कूल पहुंचे तो उनका उत्साह देखने लायक था। विधार्थियों के लिए कई प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। जिसमें विभिन्न विद्यार्थी विजयी रहे । विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. रेणु सहगल ने कहा कि सगीत हमें आध्यत्म से तो जोड़ता है इसके साथ साथ ही संगीत हमें तनाव से मुक्त करने कामुख्य साधन है और सभी प्रतिभागियों व विजेताओं को बधाई दी ।

Related Articles

Back to top button