कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्ध नगर के कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डॉ० भीमराव अंबेडकर के खिलाफ संसद में की गई अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में दिया ज्ञापन।
कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्ध नगर के कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डॉ० भीमराव अंबेडकर के खिलाफ संसद में की गई अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में दिया ज्ञापन।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। जिला शहर कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्ध नगर के कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डॉ० भीमराव अंबेडकर जी के खिलाफ संसद में की गई अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में आक्रोशित होकर जिला कलेक्ट्रेट सूरजपुर पर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति
को ज्ञापन प्रेषित किया। प्रदर्शन में जनपद कांग्रेस के अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी शामिल रहे।
प्रदर्शन के दौरान अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष धर्म सिंह वाल्मीकि ने कहा की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जमाने से ही इनकी मानसिकता दलित विरोधी रही है और यही आज इनकी सोच भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता और नेता में दिखाई देती है जिसकी बानगी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा के अपने भाषण में दिखाई है। हम कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता किसी भी हाल में संविधान के निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का अपमान सहन नहीं करेंगे चाहे इसके लिए हमें कितनी बड़ी कुर्बानी क्यों ना देनी पड़े हम जेल जाने से नहीं डरते हैं और ना किसी भी प्रकार के दमन के सामने हम झुकेंगे।
जिला उपाध्यक्ष निशा शर्मा ने प्रतिकार करते हुए कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गृह मंत्री अमित शाह के गैर जिम्मेदाराना बयान को लेकर संज्ञान लेना चाहिए और उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल से तुरंत बर्खास्त करना चाहिए। जिला उपाध्यक्ष रिजवान चौधरी ने कहा कि संसद में जिस प्रकार का गतिरोध उत्पन्न किया जा रहा है इसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की है सरकार ही नहीं चाहती के विपक्ष के द्वारा उठाए गए मुद्दों पर चर्चा हो और सदन सुचारू रूप से चले।प्रदर्शन के दौरान सैनिक प्रकोष्ठ के जिला चैयरमैन महाराज सिंह नागर, पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश शर्मा, महिला कांग्रेस जिला प्रमुख राधा रानी, जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र चौधरी व जिला संगठन प्रभारी महासचिव मुकेश शर्मा ने भी अपने उदगार और विचार व्यक्त किये।प्रदर्शन के दौरान धर्म सिंह बाल्मीकि, महाराज सिंह नागर, दिनेश शर्मा, जितेंद्र चौधरी, निशा शर्मा, रिजवान चौधरी, ललित अवाना, मुकेश शर्मा, पवन शर्मा, उर्मिला चौधरी, बिन्नू नेताजी, कैलाश बंसल, सतपाल फौजी, गौतम सिंह, कैलाश बंसल, कल्पना सिंह, कपिल भाटी, धर्मेद्र भाटी, किशन शर्मा, सचिन शर्मा, रघुराज शर्मा, अशोक पंडित, प्रदीप नागर, गौरव नागर, डॉ० रतनलाल, बिन्नू नेता जी, सचिन भाटी, लोकेश भाटी, अमित जाटव, मांगेराम जाटव, रघुवीर हवलदार, धीरा सिंह, रमेश प्रधान सैनी, मुन्ना लाल जी, चरणदास थापखेड़ा, दुर्गेश सिंह, राजवीर सिंह, सुमन लता बेनीवाल, गुड़िया जी, अमित जाटव, सुरेंद्र जिनवाल, राजेंद्र बेनीवाल, मदन सिंह, सचिन भाटी, जितेन्द्र शर्मा, रोहित बेनीवाल, सुभाष पहलवान, रमेश भाई, कुंवरपाल, आदेश कुमार, आर०के० प्रथम, कर्मवीर भाटी, सीमा रानी, वीरेंद्र सिंह हवलदार, दयानंद भाटी, रामकुमार शर्मा, राजदीप कसाना आदि लोग मौजूद रहे।