GautambudhnagarGreater noida news

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में आकर्षण का केंद्र बनी रही लकड़ी की बुलेट, देखने भारी भीड़ उमड़ी, जल्द मार्केट में उतरेगी इलेक्ट्रिक गाड़ी के रूप में, जुनेद सैफी और रिजवान सैफी ने बनाई है बाइक

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में आकर्षण का केंद्र बनी रही लकड़ी की बुलेट, देखने भारी भीड़ उमड़ी, जल्द मार्केट में उतरेगी इलेक्ट्रिक गाड़ी के रूप में, जुनेद सैफी और रिजवान सैफी ने बनाई है बाइक

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा | ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के माध्यम से योगी सरकार ने सिर्फ उत्तर प्रदेश को नहीं बल्कि यहां के उत्पादों, योजनाओं, नवाचार और गतिविधियों को ग्लोबल पहचान दिलाने का एक सराहनीय प्रयास किया है।AKTU Innovation Hub द्वारा यहा एक लकड़ी की बुलेट बनाई गई और ट्रेड शो में प्रदर्शित की गई यह जो बुलेट है वह पूरे तरीके से लकड़ी से बनी हुई है लेकिन इसके कुछ हिस्से मेटल के भी हैं।इस तरीके से यह बाइक डिजाइन हुई है की यह अपने आप में बहुत ही खास लग रही है बाइक के साथ एक लकड़ी का हेलमेट भी बनाया गया है।इस आकर्षित बुलेट के इनोवेटर मोहम्मद रिजवान सैफी से बातचीत की ओर उसके दौरान उन्होंने बताया कि, इस बुलेट की खासियत यह है कि इसे एक शो-पीस के तौर पर लिया जा सकता है,इस बुलेट को लकड़ी से बनाया गया है।एक वेस्ट बाइक का इस्तमाल कर मॉडिफाइड किया है और इसको एक आकर्षित बुलेट में बदला है ,साथ ही इसका नाम रखा गया है वुडन बुलेट
अपने आप में यह एक बेहद अनोखा निर्माण है।पहले उन्होंने एक पुरानी फैशन बाइक खरीदी और उसे पूरी तरह से लकड़ी की बाइक में तब्दील कर दिया। तीन महीने की मेहनत के बाद उन्होंने एक बुलेट जैसी दिखने वाली लकड़ी की बाइक तैयार की। जो देखने में बेहद खूबसूरत है।इस बाइक की खासियत यह है कि उसकी टंकी, मरगाड़ी, नंबर प्लेट, बम्पर, साइलेंसर, सीट और टूल बॉक्स सभी लकड़ी के बने हैं। इसके अलावा लकड़ी का हेलमेट भी तैयार किया है। बाइक पर वाटर प्रूफ पोलिश भी किया है। पूरी प्रक्रिया के बाद इस लकड़ी की बाइक की कीमत लगभग 80 से 90 हजार रुपए आ रही है।
रिजवान सैफी का कहना है कि “यह एक चुनौती थी, लेकिन मैंने इसे अपना सपना मानकर पूरा किया। अब जब लोग मेरी बाइक को देखते हैं, तो उनका रिएक्शन बहुत ही शानदार होता है। इस बारे में जुनेद सैफी कहते हैं यह मेहनत और जुनून का परिणाम है।इस अनोखी बाइक ने साबित कर दिया है कि अगर किसी के मन में कुछ करने का जज़्बा हो, तो कोई भी कठिनाई उसे रोक नहीं सकती। उन्होंने बताया कि जल्द ही मार्केट में यह गाड़ी दिखाई देगी एक इलेक्ट्रिक गाड़ी के रूप में।

Related Articles

Back to top button