ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 36 आरडबल्यूए चुनाव में सूरत नागर पैनल के पक्ष में उतरी महिलाएं, प्रत्याशियों की पत्नियां और बुजुर्ग भी कर रहे हैं सघन जनसंपर्क
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 36 आरडबल्यूए चुनाव में सूरत नागर पैनल के पक्ष में उतरी महिलाएं, प्रत्याशियों की पत्नियां और बुजुर्ग भी कर रहे हैं सघन जनसंपर्क
अगर हम जीते तो सेक्टर की सभी समस्याओं को किया जाएगा हल। आर्य सूरत नागर
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। सेक्टर 36 आरडबल्यूए का चुनाव जो 17 दिसंबर को है उसकी सरगर्मी तेज हो गई है सेक्टर 36 के चुनाव में एक पैनल से आर्य सूरत नागर अध्यक्ष पद के प्रत्याशी हैं वहीं महासचिव पद के लिए ठाकुर प्रमोद सिंह और कोषाध्यक्ष पद के लिए सुजीत तिवारी उम्मीदवार हैं सभी प्रत्याशियों ने सघन जनसंपर्क कर वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए पूरा जीतोड़ प्रयास शुरू कर दिया है प्रत्याशी भी सघन जनसंपर्क कर रहे हैं उनके अलावा उनकी पत्नियों के साथ महिलाएं जाकर लोगों से वोट मांग रही हैं अध्यक्ष पद के लिए आर्य सूरत नागर की पत्नी प्रीति नागर के अलावा गीता भाटी अरती शर्मा मोनिका नागर अंजू नागर मंजू रेखा बिधुडी बबीता आचल माया देवी बीना शालनी अग्रवाल बाला नागर सरिता भाटी जगरेश कर्षण बेगो देवी सघन जनसंपर्क कर रही हैं इसके अलावा बुजुर्ग और युवा भी उनके पक्ष में प्रचार करते नजर आ रहे हैं ।चुनाव के बारे में हमने प्रत्याशी सूरत नगर से बात की तो उन्होंने बताया कि सेक्टर के लोगों का उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है उन्होंने बताया कि सेक्टर में कई बड़ी समस्या है जिसमें सुरक्षा की समस्या, सफाई व्यवस्था की समस्या, और सबसे बड़ी समस्या ये है कि सेक्टर में स्कूल तो है लेकिन सेक्टर के लोगों को उसमें एडमिशन नहीं मिल पाता तो वह पूरा प्रयास करेंगे सेक्टर की समस्याओं को हल करने का। उन्होंने बताया कि सेक्टर में आवारा पशु हर समय घूमते रहते हैं जिससे दुर्घटनाओं का भय भी बना रहता है अगर वह जीते तो इन सारी समस्याओं को हल किया जाएगा