रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेनो की महिला सदस्यों ने मनाया तीज महोत्सव
रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेनो की महिला सदस्यों ने मनाया तीज महोत्सव
ग्रेटर नोएडा ।रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा आयोजित तीज महोत्सव में क्लब की महिला सदस्यों ने हर्षोल्लास से मनाया तीज महोत्सव।क्लब की प्रथम महिला अंजलि अग्रवाल ने बताया कि गतवर्षो की भांति इस वर्ष भी क्लब की महिलाओं ने अग्रसेन भवन, स्वर्ण नगरी में आयोजित कार्यक्रम का जमकर लुफ्त उठाया।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में सभी महिलाओं ने गेम खेलकर, डांस करकर, व झुला झुलकर तीज महोत्सव को सेलिब्रेट किया।तरूणा गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम में महिलाऐं अच्छे से तैयार होकर मेहंदी लगाकर पहुंची। बच्चों ने भी कार्यक्रम में भरपूर आनंद लिया व सभी ने स्वादिष्ट भोजन का स्वाद भी लिया।क्लब की तरफ़ से इस शानदार तीज महोत्सव में सुधा शर्मा, हिमानी वार्ष्णेय, ऋतु जैन, पूजा शर्मा, प्रीति राठी, सरिता शर्मा, सुनीता कसाना, प्रीति अग्रवाल, अंजलि बंसल, शीतल गर्ग, निधि गर्ग, अनीता आर्य व अन्य रोटेरियन स्पाउसेज ने भाग लिया।