महिला सशक्तिकरण मिशन शक्ति 5.0 एवं फैक्ट्री–शॉप एक्ट जागरूकता शिविर का हुआ सफल आयोजन।
महिला सशक्तिकरण मिशन शक्ति 5.0 एवं फैक्ट्री–शॉप एक्ट जागरूकता शिविर का हुआ सफल आयोजन।

ग्रेटर नोएडा ।इंडस्ट्रियल बिज़नेस एसोसिएशन (IBA) द्वारा ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (GNIDA) के संयुक्त तत्वाधान में, पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर एवं फैक्ट्री एक्ट एवं शॉप एक्ट विभाग के सहयोग से महिला सशक्तिकरण मिशन शक्ति 5.0, फैक्ट्री एवं शॉप एक्ट में पंजीकरण की अनिवार्यता, इसके औद्योगिक एवं आर्थिक लाभ, श्रमिकों एवं महिला कर्मचारियों के अधिकार, सुरक्षा मानक एवं कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित एक व्यापक जागरूकता शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम दिनांक 09 जनवरी 2026, अपराह्न 3:00 बजे, संस्था की वाईस प्रेसिडेंट डॉ खुशबू सिंह की फैक्ट्री ( प्रतिष्ठान ) आर्या फैशन्स प्लॉट संख्या 481, उद्योग केंद्र-2, ईकोटेक-3, ग्रेटर नोएडा में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में लगभग 150 से अधिक महिलाएँ एवं 70–80 उद्यमी बंधु उपस्थित रहे।कार्यक्रम में ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुमित यादव मुख्य अतिथि के रूप में तथा पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा) गौतमबुद्धनगर मनीषा सिंह अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। इसके अतिरिक्त GNIDA की विशेष कार्य अधिकारी अर्चना द्विवेदी , फैक्ट्री एक्ट विभाग से सहायक निदेशक अंशुल तिवारी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।IBA अध्यक्ष अमित उपाध्याय जी एवं पूरी कार्यकारिणी टीम द्वारा सभी अतिथियों का तिलक, पुष्पवर्षा, माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तथा प्लांटर एवं स्मृति-चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं, औद्योगिक इकाइयों में उत्कृष्ट कार्य कर रही महिला कर्मचारियों, GNIDA की महिला सफाई कर्मियों एवं फैक्ट्रियों में कार्यरत महिला कर्मियों को मिशन शक्ति महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि सुमित यादव ने कहा कि महिलाओं का सम्मान एवं सुरक्षित कार्य-पर्यावरण हर स्तर पर सुनिश्चित किया जाना चाहिए। GNIDA उद्यमियों को अनुकूल औद्योगिक माहौल प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी दिशा में औद्योगिक क्षेत्रों में श्रमिक सुविधा केंद्रों की स्थापना, सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण एवं अन्य आधारभूत सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। उन्होंने GNIDA के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एन. जी. रवि कुमार के संदेश का उल्लेख करते हुए कहा कि ग्रेटर नोएडा की पहचान उसके उद्योगों से है और उद्यमियों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए प्राधिकरण पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होने डॉ खुश्बू सिंह जी की उनके द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा मे किये जा रहे सराहनीय प्रयासों की जमकर तारीफ कीपुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा मनीषा सिंह ने कहा कि मिशन शक्ति केवल एक सरकारी अभियान नहीं, बल्कि समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। जनपद के विभिन्न थानों में मिशन शक्ति केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहाँ महिला सुरक्षाकर्मी उपलब्ध हैं और किसी भी समस्या में तुरंत सहायता ली जा सकती है।सहायक निदेशक कारखाना अंशुल तिवारी ने उद्यमियों को फैक्ट्री एवं शॉप एक्ट में पंजीकरण की प्रक्रिया, इसकी अनिवार्यता, सरल विधि एवं इससे होने वाले कानूनी, औद्योगिक एवं आर्थिक लाभों की विस्तार से जानकारी दी तथा कहा कि यह पंजीकरण उद्योगों को कानूनी सुरक्षा प्रदान करता है और राज्य सरकार की 1 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी एवं जीडीपी में महत्वपूर्ण योगदान देता है। IBA अध्यक्ष अमित उपाध्याय ने अपने संबोधन में कहा कि महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं आत्मनिर्भरता ही सशक्त समाज की नींव है। मिशन शक्ति 5 उद्योग, प्रशासन और समाज की साझा जिम्मेदारी है। फैक्ट्री एवं शॉप एक्ट में पंजीकरण केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि श्रमिक अधिकारों, सामाजिक सुरक्षा एवं उद्योगों की दीर्घकालिक स्थिरता का आधार है। IBA उद्योगों और प्रशासन के बीच सेतु बनकर जागरूकता एवं सरल अनुपालन हेतु निरंतर कार्य करता रहेगा।इस अवसर पर IBA की वाइस प्रेसिडेंट डॉ. खुशबू सिंह जी को महिला सशक्तिकरण एवं आत्मनिर्भरता की दिशा में उत्कृष्ट कार्य हेतु पुलिस उपायुक्त महोदया द्वारा सम्मानित किया गया। डॉ. खुशबू सिंह, एस. के. शर्मा एवं नरेश चौहान जी (वाइस प्रेसिडेंट, IBA) ने भी कार्यक्रम को महिला सशक्तिकरण एवं जिम्मेदार औद्योगिक वातावरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया। कार्यक्रम में GNIDA एवं पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, मीडिया जगत से टेन न्यूज़ नेटवर्क के संस्थापक गजानन माली , वरिष्ठ पत्रकार मेधा राजपूत , NCR एक्सप्रेस, विज़न लाइव, इंडिया न्यूज़, अमर उजाला सहित अनेक मीडिया प्रतिनिधि, IBA कार्यकारिणी के सदस्य, महिला कर्मचारी एवं उद्यमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में IBA अध्यक्ष अमित उपाध्याय एवं कोषाध्यक्ष राकेश ने GNIDA, पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर, मीडिया जगत, IBA कार्यकारिणी तथा कार्यक्रम के आयोजक एवं प्रायोजक डॉ. खुशबू सिंह एवं नरेश चौहान जी और खासकर आर्या फैशन्स के निदेशक अभिषेक चौहान का अपने परिसर मे इतने सुन्दर और सुव्यवस्थित आयोजन करने के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया



