ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और इंडस्ट्रियल बिजनेस एसोसिएशन के संयुक्त प्रयास सेउद्योगों के लिए पंजीकरण एवं जागरुकता शिविर का हुआ आयोजन
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और इंडस्ट्रियल बिजनेस एसोसिएशन के संयुक्त प्रयास सेउद्योगों के लिए पंजीकरण एवं जागरुकता शिविर का हुआ आयोजन
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और इंडस्ट्रियल बिजनेस एसोसिएशन के संयुक्त प्रयास से आज (18 जुलाई) को उद्योगों के लिए पंजीकरण एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 160 उद्यमी प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से ओएसडी नवीन कुमार सिंह ने औद्योगिक नियमों के बारे में जानकारी दी।
इस शिविर में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और इंडस्ट्रियल बिजनेस एसोसिएशन के अलावा श्रम विभाग एवं कारखाना विभाग एवं उद्यमी मित्रों ने सहयोग दिया। आईबीए के अध्यक्ष अमित उपाध्याय व उपाध्यक्ष डॉ.खुशबू सिंह ने बताया की इस शिविर में श्रम विभाग, कारखाना विभाग तथा अन्य संबन्धित विभागों के नियमों के बारे में जानकारी दी गई। इस बारे में ग्रेटर नोएडा औद्योगिक प्राधिकरण के एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के एक ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण पहल है।