GautambudhnagarGreater noida news

ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल में विंटर कार्निवाल का हुआ आयोजन 

ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल में विंटर कार्निवाल का हुआ आयोजन

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल में शनिवार को विंटर कार्निवाल का आयोजन किया गया इसमें भारी भीड़ जुटी। कार्यक्रम की शुरुआत दिल को छू लेने वाले क्रिसमस कैरोल से हुई, जिसने हवा को उत्सवी माहौल से भर दिया,

इसके बाद शानदार मी एंड मॉम फैशन शो”हुआ, जहाँ माताओं और उनके नन्हे-मुन्नों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा अमित और आशीष सर द्वारा प्रस्तुत लाइव संगीत ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।तंबोला म्यूजिकल चेयर और रोमांचक गेम स्टॉल ने छात्रों और अभिभावकों को बांधे रखा, जबकि स्वादिष्ट खाद्य स्टॉल की अनूठी सुगंध ने सभी को आकर्षित किया!

गोलगप्पे से लेकर पेस्ट्री छोले भटूरे से लेकर पास्ता और आइसक्रीम से लेकर चाट तक, हर किसी के लिए कुछ न कुछ था!शाम का शोस्टॉपर रैफल ड्रा था, जहां भाग्यशाली विजेताओं को साइकिल, कंबल, रूम हीटर और बहुत कुछ जैसे अद्भुत उपहार मिले।प्रधानाचार्य मंजू कौल रैना ने इस कार्यक्रम को वास्तव में यादगार बनाने के लिए अभिभावकों, छात्रों, कर्मचारियों और शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button