व्हीलचेयर ए पी एल अपोलो T20 सीरीज।भारतीय व्हीलचेयर क्रिकेट टीम ने श्री लंकाई टीम को 10 विकेट से हराकर जीत का सिलसिला रखा जारी
व्हीलचेयर ए पी एल अपोलो T20 सीरीज।भारतीय व्हीलचेयर क्रिकेट टीम ने श्री लंकाई टीम को 10 विकेट से हराकर जीत का सिलसिला रखा जारी
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा।दिनांक 12 जून, 2024 को भारतीय व्हीलचेयर क्रिकेट टीम ने ए पी एल अपोलो T20 सीरीज के दूसरे मैच में श्री लंकाई टीम को 10 विकेट से हराकर जीत का सिलसिला जारी रखा। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्री लंका की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 102 रन बनाएं। भारतीय व्हील चेयर टीम ने 6.1 ओवर में ही यह मैच जीत लिया सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाई। मैन ऑफ द मैच रोहित अनोत्रा को मिला उन्होने 19 गेंद में 53 रन बनाएं…रोहित पंजाब से हैं…2016 से क्रिकेट खेल रहे हैं 1998 में 6 साल की उम्र में ट्रक से एक्सिडेंट हुआ
उसके बाद भी यह डटे रहे और आज एक बेहतरीन पारी खेली मैच की शुरुआत सी आर सी ग्रुप के डायरेक्टर्स सलिल कुमार और विपुल महेश्वरी और कॉरपोरेट अफेयर्स एवं कम्युनिकेशन पी डी, डी सी सी आई के चेयरमैन राजेश भरद्वाज के द्वारा टॉस कराया गया, जिसमें श्री लंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।