टूटी सड़क पर भर गया पानी तो पौधा लगा जताया विरोध। दनकौर में कुछ माह पूर्व ही बनाई गई थी सड़क। सड़क पर पानी भरने के कारण आए दिन हो रही दुर्घटना
टूटी सड़क पर भर गया पानी तो पौधा लगा जताया विरोध
दनकौर में कुछ माह पूर्व ही बनाई गई थी सड़क
सड़क पर पानी भरने के कारण आए दिन हो रही दुर्घटना
ग्रेटर नोएडा। दनकौर में कुछ माह पूर्व बनाई गई सड़क टूट गई और वहां पर पानी भरने लगा। वाहन चालक आए दिन चोटिल होने लगे और पैदल यात्रियों की परेशानी भी बढ़ गई। शिकायत के बाद भी यमुना प्राधिकरण के अधिकारी सुनने को तैयार नहीं थे। ऐसे में करप्शन फ्री इंडिया संगठन के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विरोध का अनोखा तरीका अपनाया। टूटी सड़क में जहां पर पानी भरा था वहीं पर धान के साथ ही पौधे भी लगा दिए। विरोध दर्ज करा मांग की है कि व्यवस्था में जल्द सुधार किया जाए।कार्रवाई की मांग करप्शन फ्री इंडिया संगठन के प्रदेश महासचिव मास्टर दिनेश नागर व जिलाध्यक्ष प्रेम प्रधान ने बताया कि कुछ माह पूर्व यमुना प्राधिकरण द्वारा दनकौर देहात व बिलासपुर क्षेत्र के सैकड़ों गांवों को यमुना एक्सप्रेस वे तथा नोएडा दिल्ली मार्ग से जोड़ने वाली सड़क का निर्माण कराया गया था। कुछ माह में ही सड़क पूरी तरह टूट गई जिसने तालाब का रूप ले लिया। आए दिन दुर्घटनाएं होने से लोगों का जानमाल का नुकसान हो रहा है। मांग की गई है कि जल्द सड़क का निर्माण करा दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रेम प्रधान,राकेश नागर, सूबेदार दुलीचंद नागर, ब्रह्म प्रधान, कमल नागर, तनिश नागर, आर्यन, कुलबीर भाटी, गौरव भाटी, प्रभु, कार्तिक, शिवम कसाना आदि लोग मौजूद थे।