GautambudhnagarGreater Noida

मेडिकल डिवाइस पार्क के स्टॉल पर जापान की प्रतिष्ठित एवं विश्व प्रसिद्ध कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा किया गया विजिट 

मेडिकल डिवाइस पार्क के स्टॉल पर जापान की प्रतिष्ठित एवं विश्व प्रसिद्ध कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा किया गया विजिट 

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मेडिकल डिवाइसेस पार्क के निर्माण हेतु नियत की गई नोडल एजेंसी यथा यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सेक्टर 28 में 350 एकड़ में विकसित किए जा रहे मेडिकल डिवाइस पार्क मैं निवेश प्राप्त करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के डेलिगेशन द्वारा जापान के टोक्यो शहर में आयोजित मेडटेक शो मैं प्रतिभाग किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार के अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग के प्रमुख सचिव एवं अध्यक्ष, यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण श्री अनिल कुमार सागर के नेतृत्व में डॉक्टर अरुण वीर सिंह, मुख्य कार्यपालक अधिकारी यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण तथा सलाहकार संस्था के प्रतिनिधियों द्वारा जापान में दिनांक17 अप्रैल से 20 अप्रैल 2024 तक आयोजित इस विश्व प्रसिद्ध में मेडटेक मैं प्रतिभाग किया जा रहा है।

आज इस आयोजन के प्रथम दिवस में मेडिकल डिवाइस पार्क के स्टॉल पर जापान की प्रतिष्ठित एवं विश्व प्रसिद्ध कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा विजिट किया गया तथा मेडिकल डिवाइसेस पार्क के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। शासन व प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इस मेडिकल डिवाइसेज पार्क की विशेषतावों एवं उत्तर प्रदेश सरकार या भारत सरकार द्वारा दिए जा रहे हैं इन्सेंटिव आदि के संबंध में आगंतुकों को अवगत कराया गया। आज प्राधिकरण के स्टॉल पर जापान की निम्न महत्वपूर्ण कंपनियों व संगठनों के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया :-

• Posh Wellness Laboratory Inc.

• Shimane University Faculty of Medicine, Department of Emergency & Critical Care

Medicine

• Manies Group Co. Ltd.

• Sousaku Medical

• Japan Federation of Medical Devices Associations

• Silicon Valley Venture

• B Dot Medical Inc.

• International Medical Care Exchange Association

. Toyota Forms

उल्लेखनीय हैं कि भारत सरकार के सहयोग से उत्तर प्रदेश सरकार की नोडल एजेंसी यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा अपने सेक्टर नोएडा इंटरनेशनल एअरपोर्ट के समीप सेक्टर 28 में विकसित किए जा रहे हैं मेडिकल डिवाइस पार्क में अभी तक क़रीब 74 कम्पनीज़ को भूखंड आवंटित किया जा चुके हैं। इन आवंटनों से प्राधिकरण में क़रीब रुपए 1415.24 करोड़ का निवेश प्राप्त हुवा है तथा उत्तर प्रदेश में 8895 रोजगारों का सृजन हुवा है।

 

Related Articles

Back to top button