GautambudhnagarGreater noida news
इंटरनेशनल कराटे चैम्पियनशिप में विराट अत्री ने जीता गोल्ड मेडल
इंटरनेशनल कराटे चैम्पियनशिप में विराट अत्री ने जीता गोल्ड मेडल

ग्रेटर नोएडा ।इंटरनेशनल कराटे चैम्पियनशिप में विराट अत्री ने गोल्ड मेडल जीता।ये आयोजन फ़रीदाबाद रेडिसन ब्लू में हुआ था टूर्नामेंट में दूसरे देशों से भी बच्चे आए थे जिनमे नेपाल,जापान,जर्मनी व ग्रेटर नोएडा से भी बच्चे शामिल थे विराट अत्री पिछले कई साल से कराटे की लगातार प्रैक्टिस कर रहे हैं वह 5 साल की उम्र से ही कराटे में रुचि रखता है पहले भी कई बार गोल्ड मेडल और सिल्वर मेडल जीत कर ला चुके हैं उसका सपना ओलंपिक में जाकर गोल्ड मेडल जीतना है आपको बता दें विराट राष्ट्रीय लोकदल नेत्री एडवोकेट प्रियंका अत्री का बेटा है



