महिलाओं व बच्चियों के खिलाफ हिंसा व अपराध है एक बड़ी समस्या, लड़कियों को कानून की पूर्ण जानकारी और रक्षा के गुर सिखाना जरूरी। दीपा रानी
महिलाओं व बच्चियों के खिलाफ हिंसा व अपराध है एक बड़ी समस्या, लड़कियों को कानून की पूर्ण जानकारी और रक्षा के गुर सिखाना जरूरी। दीपा रानी
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। महिलाओं व वच्चियों के खिलाफ हिंसा व अपराध एक बड़ी समस्या बनती जा रही है,महिलाओं के खिलाफ हिंसा हत्या और बलात्कार रुकने का नाम नहीं ले रहे, महिला उन्नति संस्था इसकी निंदा करती है,संस्था की मीडिया प्रमुख दीपा रानी के अनुसार इस तरह की शर्मनाक घटनाओं में समाज सबसे ज्यादा दोषी है और कानून व्यवस्था भी, अन्यथा यह है कैसे संभव है की अपराधियों के अंदर इतनी हैवानियत आ जाये की अपराधी हर दिन नये व भयानक रूप से वारदातों को अंजाम थे रहे हैं, समाज और पुलिस प्रशासन सभी उदासीन है,आए दिन एक ना एक बच्ची या महिला इनकी हैवानियत इसकी बली चढ़ रही है,आज समय की मांग है कि सभी लड़कियों को कानून की पूर्ण जानकारी और रक्षा के गुर सिखाए जाने चाहिए, और इस बेसिक लाइफ में सभी स्कूल और कॉलेज में कोर्स की तरह लागू किया जाना चाहिए, ताकि महिलाएं अपने सुरक्षा खुद कर सके, इसके साथ-साथ अपराधी को कानून द्वारा कठोरता दंड देने के साथ-साथ समाज द्वारा बहिष्कार किया जाए ताकि अपराधी अपराध करने से पहले सौ बार सोचे, इस दंश को जड़ से खत्म करने के लिए समाज को आगे आना होगा,महिला उन्नति संस्था आगामी दिनांक 25 नवंबर 2024 को अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस मनाकर पूरे विश्व में महिलायों और बच्चियों पर हो रही हिंसा को रोकने की अपील करेगी