GautambudhnagarGreater noida news

दनकौर नगर पंचायत के अस्थायी डंपिंग ग्राउंड के विरोध में 8 गांवों के ग्रामीण धरने पर बैठे

दनकौर नगर पंचायत के अस्थायी डंपिंग ग्राउंड के विरोध में 8 गांवों के ग्रामीण धरने पर बैठे

 

ग्रेटर नोएडा।दनकौर नगर पंचायत के अस्थायी डंपिंग ग्राउंड के विरोध में चार दिनों से क्षेत्र के करीब 8 गांवों के ग्रामीण धरने पर बैठे हैं। ग्रामीण शुक्रवार को भी धरने पर बैठे रहे। उनका कहना है कि 5 नवंबर को इस मामले को लेकर एक महापंचायत की जाएगी। इसमें आगे के आंदोलन की भी तैयारी की जाएगी। किसान नेता सुरेंद्र ढाकवाला का कहना है कि नगर पंचायत की तरफ से कई गांव के बीच अस्थायी डंपिंग ग्राउंड बनाया जा रहा है। इसकी दुर्गंध की वजह से आसपास रहने वाले ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। इसे हटाने के लिए नगर पंचायत के अधिकारियों से भी कई वार मांग की गई, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया।इसके चलते 29 अक्टूवर से ग्रामीण डंपिंग ग्राउंड को लेकर धरने पर बैठे हैं। उसी दिन से ग्रामीण नगर पंचायत के कर्मचारियों को वहां कूड़ा भी नहीं डालने दे रहे।ग्रामीणों का कहना है कि इस समस्या से ढाकवाला, डेरीन गुजरान, ननुआ का राजपुर, अमरपुर और मुंहफाड़ समेत कई गांवों के लोगों को परेशानी हो रही है। उनका कहना है कि जल्द ही वहां से डंपिंग ग्राउंड को हटाया नहीं गया तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे। उनका कहना है कि जव तक समस्या का समाधान नहीं होता तव तक वह ऐसे ही अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहेंगे। इस मौके पर अखिलेश, अखिलेश, जयपाल, अरुण नेहपाल, प्रेमराज, रामवीर, सुभाष और राजेन्द्र समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button