गांव रुस्तमपुर वासियों ने समाज के हित के कार्यों को करने के लिए उठाया कदम,जर्जर विद्यालय भवन के मरम्मत कराने की जिलाधिकारी से की मांग
गांव रुस्तमपुर वासियों ने समाज के हित के कार्यों को करने के लिए उठाया कदम,जर्जर विद्यालय भवन के मरम्मत कराने की जिलाधिकारी से की मांग
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा । जेवर क्षेत्र के ग्राम रुस्तमपुर के रहने वाली समाजसेविका अर्चना सिंह एडवोकेट, सुनील सिंह प्रधान, सतेंद्र सिंह, नरेश भाटी, प्रेमचंद द्वारा बुधवार को जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर को ज्ञापन दिया जिसमे ग्राम रुस्तमपुर के प्राइमरी स्कूल को माध्यमिक/पूर्व माध्यमिक स्कूल की मान्यता के संबंध में ज्ञापन दिया। जिससे कि ग्राम के बच्चे कक्षा 5 के बाद कि शिक्षा माध्यमिक स्कूल में ग्राम में ही प्राप्त कर सके। पहले भी ग्राम वासियों के सहयोग से यमुना विकास प्राधिकरण द्वारा दोमंजिला इमारत प्राइमरी स्कूल की तेयार की जा रही है।
और ग्रामवासियों ने सिर्फ अपने ग्राम की ही नहीं वल्कि ग्राम नगला सराय के प्राइमरी स्कूल के बच्चो की समस्याओं को देखते हुए जर्जर भवन के मरम्मत कराने के लिए भी जिलाधिकारी से मांग रखी। ज्ञापन देने के लिए ग्राम के सम्मानित व्यक्तित्व व बच्चो के अभिभावक समाजसेविका अर्चना सिंह एडवोकेट, सुनील सिंह प्रधान, सतेंद्र सिंह, नरेश भाटी, प्रेमचंद धरमसिंह छितरसिंह सत्यप्रकाश, लालसिंह, मीना, अनीता, अल्का, कृष्णा, तनु, रंजू, मनवर मौजूद रहे