GautambudhnagarGreater Noida

विकसित भारत संकल्प यात्रा जेवर क्षेत्र के शमशम नगर एवं नीमका पहुंची,विधायक जेवर धीरेंद्र सिंह ,सांसद सुरेंद्र नागर, विधायक दादरी तेजपाल नागर,एमएलसी नरेंद्र भाटी, एमएलसी श्रीचंद शर्मा हुए शामिल

विकसित भारत संकल्प यात्रा जेवर क्षेत्र के शमशम नगर एवं नीमका पहुंची,विधायक जेवर धीरेंद्र सिंह ,सांसद सुरेंद्र नागर, विधायक दादरी तेजपाल नागर,एमएलसी नरेंद्र भाटी, एमएलसी श्रीचंद शर्मा हुए शामिल

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा।जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत ग्राम शमशमनगर एवं नीमका पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत करते हुए उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं का जायजा लिया। उन्होंने ग्रामीणों को भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी और उन्हें इनका लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। धीरेंद्र सिंह ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य यह है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत के विकास की गति को बढ़ाया जाए और देश को आत्मनिर्भर बनाया जाए। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने ग्रामीण विकास, कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, उद्योग, वाणिज्य, पर्यावरण, ऊर्जा, सुरक्षा आदि के क्षेत्रों में ऐतिहासिक कदम उठाए हैं, जिनसे देश की जनता को लाभ पहुंचा है। उन्होंने किसान सम्मान निधि,आयुष्मान कार्ड, विधवा, वृद्धा एवं दिव्यांग पेंशन में आ रही दुश्वारियों पर लाभार्थियों से चर्चा कर मौजूदा अधिकारियों से उन्हें तत्काल निराकरण कराने के दिशा निर्देश दिए, साथ ही लाभार्थियों को गैस के चूल्हे, आयुष्मान कार्ड वितरित किए।ग्राम शमशमनगर में मोदी की गारंटी वाली गाड़ी से प्रसारित हुए मोदी जी के भाषण को गौर से सुना व भाषण सुनने वालों में विधायक जेवर धीरेंद्र सिंह के साथ सांसद सुरेंद्र नागर, विधायक दादरी तेजपाल नागर, एमएलसी नरेंद्र भाटी, श्रीचंद शर्मा ,मुख्य विकास अधिकारी गौतम बुद्ध नगर जनार्दन सिंह एवं भारी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे। विधायक जेवर धीरेंद्र सिंह ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे भारत सरकार के विकास के प्रयासों को समर्थन दें और अपने आस-पास के लोगों को भी जागरूक करें। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से वे जनता के बीच जाकर उनकी आवाज को सुनना और उनके सुझावों को लेना चाहते हैं। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वे उनकी हर समस्या का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उधर नीमका ग्राम में भी काफी संख्या में जनता जनार्दन उपस्थित रही। ग्राम नीमका में बोलते हुए विधायक जेवर ने कहा कि नीमका बहुत ही जागरूक एवं जुझारू लोगों का ग्राम है, लोगो को अपनी पूरी ऊर्जा के साथ मोदी जी की योजनाओं को धरातल पर लाने में योगदान दे। यदि किसी सरकारी अधिकारी या किसी अन्य कारणों से लाभ मिलने में दिक्कत आ रही है तो आप मुझे बताइए, मैं तत्काल निराकरण कराऊंगा, साथ ही कार्यक्रम में मौजूद सैंकड़ों वृद्धों, महिलाओं एवं बच्चों को सर्दी से बचने के लिए कंबल एवं शॉल बांटे। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान ग्रामीणों ने भी अपनी भावनाओं का इजहार किया और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए बेहद उत्साह दिखाया। उन्होंने भारत सरकार के विकास के प्रयासों को सराहा और उनके साथ खड़े होने का वादा किया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने ग्रामीणों को भारत सरकार के विकास पथ से जुड़ने का आग्रह किया।

Related Articles

Back to top button