सिकन्द्राबाद के ग्राम पीरबीयावानी पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा,राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र नागर व क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने लाभार्थियों को किए प्रमाण पत्र वितरित
सिकन्द्राबाद के ग्राम पीरबीयावानी पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा,राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र नागर व क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने लाभार्थियों को किए प्रमाण पत्र वितरित
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा/सिकंदराबाद। सिकन्द्राबाद विधानसभा के ग्राम पीरबीयावानी में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची। जिसमें राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र नागर व क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने भाग लिया। जिसमें केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डाला गया। लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र नागर की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र नागर व क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। सांसद सुरेन्द्र नागर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने “एक नई सोच के साथ एक नए भारत के निर्माण का संकल्प लिया है। विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित नागरिकों को संकल्प विकसित भारत की शपथ भी दिलवाई। विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस संकल्प यात्रा में जनसंवाद कार्यक्रम को जोड़कर उत्तर प्रदेश में पिछले सात साल में हुए विकास कार्यों एवं योजनाओं को भी इसमें शामिल किया है, जिस बारे आमजन को जानकारी दी जा रही है और योजनाओं का लाभ नागरिकों को सुगमता से उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब योग्य व्यक्ति को कार्यालयों की चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है बल्कि उन्हें घर बैठे योजनाओं का लाभ मिल रहा है। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख पुष्पेंद्र भाटी अरुण प्रजापति सोनू शर्मा सचिन अधाना मनोज यादव रतनवीर चौधरी आदि कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।