बिलासपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम हुआ आयोजित,सरकार की विभिन्न योजनाओं की दी जानकारी।
बिलासपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम हुआ आयोजित,सरकार की विभिन्न योजनाओं की दी जानकारी।
शफी मौहम्मद सैफी
बिलासपुर । रविवार को राजेंद्र इंटर कॉलेज में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए। नगर पंचायत अध्यक्ष लता सिंह तथा अधिशासी अधिकारी सीमा राघव ने सरकार की विभिन्न योजना की जानकारी दी। कार्यक्रम में बताया गया कि सरकार द्वारा मुफ्त राशन , आयुष्मान कार्ड योजना, जन धन योजना , आवास योजना आदि के बारे में बताया । नुक्कड़ नाटक के कलाकारों ने स्वच्छ भारत के अंतर्गत कूढे के निस्तारण से जुडा नाटक प्रस्तुत किया, प्लास्टिक पॉलिथीन के बारे में बताया कि यह धरती को किस तरह प्रदूषित कर रही है प्लास्टिक मिट्टी में गलती नहीं हरा व नीला डस्टबिन के बारे में बताया कि यह सुखा व गीला कूढा अलग-अलग करने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं कलाकारों ने पांच नाटक प्रस्तुत किये जिसकी लोगों ने सराहना की । डॉक्टर तकी ने बताया कि गौतमबुद्धनगर जिला आयुष्मान कार्ड बनाने मे दूसरा स्थान है जो एक बड़ी उपलब्धि है । कार्यक्रम के अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष लता सिंह ने की इस दौरान संजय सिंह, पूर्व चैयरमैन राकेश शर्मा , सरवर खान, मनोज दुबे , दानिश अब्बासी, अरशद ख़ान, सुशील अग्रवाल, भूपेंद्र , चंचल जैन , हाकम सैफी, राहुल भाटी, विनोद कुमार, योगेश, मीना सैफी, देवेश भाटी, मुशर्रफ ख़ान, आदि उपस्थित रहे । प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र लोगों को चाबी प्रदान की गई। आयुष्मान कार्ड बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली फातिमा तथा पूजा को सम्मानित किया गया । इस दौरान नगर पंचायत के लगभग सभी सभासद सभी कर्मचारी तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी मौजूद रही कार्यक्रम का संचालन कॉलेज के प्रधानाचार्य मुकुट लाल जी ने किया।