GautambudhnagarGreater Noida

भाजपा प्रत्याशी डॉ• महेश शर्मा की जीत पर मुस्लिम बाहुल्य मोहल्ला मेवातीयान में नईम मेवाती ने बांटी मिठाई 

भाजपा प्रत्याशी डॉ• महेश शर्मा की जीत पर मुस्लिम बाहुल्य मोहल्ला मेवातीयान में नईम मेवाती ने बांटी मिठाई 

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा।दादरी के मोहल्ला मेवातीयान में युवा नेता नईम मेवाती ने गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर डॉ• महेश शर्मा की प्रचंड बहुमत की जीत पर मिठाई बांट कर खुशी जाहिर की, चुनाव अभियान के दौरान नईम मेवाती ने भाजपा प्रत्याशी डॉ• महेश शर्मा का ऐतिहासिक स्वागत भी किया था। नईम मेवाती ने कहा कि महेश शर्मा ने गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र में चहुंमुखी विकास कार्यों की झड़ी लगाने का काम किया है और जेवर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनवाने में जो प्रशंसनीय भूमिका निभाई है इस इस ऐतिहासिक जीत में विकास मॉडल की जीत है। सर्व समाज ने महेश शर्मा को तीसरी बार बड़ी संख्या में वोट देकर सफल बनाने का काम किया है।

Related Articles

Back to top button