GautambudhnagarGreater Noida

एनटीए के खिलाफ नीट परीक्षा में हुई धांधली को लेकर विद्यार्थी परिषद ने किया विरोध प्रदर्शन

एनटीए के खिलाफ नीट परीक्षा में हुई धांधली को लेकर विद्यार्थी परिषद ने किया विरोध प्रदर्शन

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। नीट परीक्षा के परिणाम को लेकर छात्रों में आक्रोश है बुधवार को छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इसका विरोध करते हुए सड़क पर उतर आए एबीवीपी ने नीट परीक्षा के परिणाम का सीबीआई जांच की मांग की है. परिषद के कार्यकर्ता ग्रेटर नोएडा के परी चौक के पास विरोध प्रदर्शन किया
एबीवीपी प्रांत सह मंत्री गौरव ने कहा कि “एनटीए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को 14 जून को रिजल्ट जारी करना था, लेकिन रिजल्ट में किए गए भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए 4 जून को ही रिजल्ट अनाउंस कर दिया गया. रिजल्ट में यह स्पष्ट है कि कुछ सेंटर पर आपत्तिजनक परिणाम आए हैं, जहां 720 में से 720 अंक छात्रों को मिले हैं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इस परीक्षा परिणाम की सीबीआई से जांच चाहती है,इस रिजल्ट के आधार पर एडमिशन न दिए जाएं।अखिल भारतीय छात्र संगठन की सदस्य मुकुल आनंद ने कहा कि “नीट परीक्षा भारत की महत्वाकांक्षी परीक्षाओं में से एक है. यदि इसमें किसी ने भी धोखाधड़ी की है तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.” इस प्रदर्शन के दौरान गौतम बुद्ध नगर के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button