GautambudhnagarGreater noida news

वीजी मिस एंड मिसेज इंडिया एम्प्रेस 2025 में रनर अप बनीं बिन्दू भाटिया ने एन एस पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं के साथ अपने अनुभव किए शेयर।

वीजी मिस एंड मिसेज इंडिया एम्प्रेस 2025 में रनर अप बनीं बिन्दू भाटिया ने एन एस पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं के साथ अपने अनुभव किए शेयर।

अगर आपमें है इच्छाशक्ति तो सब कुछ कर सकते हो प्राप्त।बिंदू भाटिया 

ग्रेटर नोएडा ।नई दिल्ली के होटल फेयरली में आयोजित विजनारा ग्लोबल ग्रुप द्वारा आयोजित वीजी मिस एंड मिसेज इंडिया एम्प्रेस 2025 सीजन -6 में ग्रेटर नोएडा की बिंदू भाटिया ने फर्स्ट रनर अप बनीं और उन्हें क्राउन से नवाजा गया।कई एनज़ीओ से जुड़ीं बिंदू भाटिया गरीब बच्चों के शिक्षा एवं निराश्रित बुजुर्गो के लिए सामाजिक कार्यो के लिए जानी जाती है।गरीब बच्चो के शिक्षा और निराश्रित बुजुर्गो के लिए कार्य करने वाली बिन्दू भाटिया के इस पुरस्कार की सूचना से छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई है क्योंकि वह स्कूलों में जा रही है और स्कूली बच्चों के बीच में बैठकर बात करती है और उनसे मिलती हैं। सोमवार को बिंदु भाटिया ग्रेटर नोएडा के सारीपुर गांव में एन एस इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं के पास पहुंची और घर क्लास में जाकर बच्चों से मिलीं।स्कूल पहुंचने पर स्कूल की प्रधानाचार्या रचना भाटी ने उनका स्वागत किया इस मौके पर बिंदु भाटिया ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आप चाहो तो सब कुछ प्राप्त कर सकते हो बस आपमें इच्छा शक्ति होनी चाहिए उन्होंने छात्रों को अपने सफ़र के बारे में भी बताया इस मौके पर उन्होंने कहा की आजकल बच्चे सोशल मीडिया की तरफ ज्यादा रुक कर रहे हैं जो बहुत खतरनाक है इसका उपयोग सीमित दायरे में होना चाहिए उसके अलावा उन्होंने शिक्षा पर भी जोर दिया और कहा कि अगर एक बेटी शिक्षित होती है तो कई परिवार शिक्षित होते हैं बिंदु भाटिया इस स्कूल की हर क्लास में गई और छात्र-छात्राओं से मिली और अपना अनुभव शेयर किया इस मौके पर छात्र-छात्राएं भी बड़े उत्साहित दिखाई दिए इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य रचना भाटी ने कहा कि हमारे लिए बहुत बड़े सौभाग्य बात है कि एक ऐसी शख्सियत हमारे स्कूल में पहुंची है जिसने बहुत बड़ी प्रतियोगिता जीती उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि वह बिल्कुल एक साधारण व्यक्ति की तरह छात्र-छात्राओं के बीच पहुंची और उनसे मिली और उन्हें उनसे अपना अनुभव भी शेयर किया इस मौके पर रजनी सिंह साधना सिंह कविता सिंह चमन सिंह भी मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button