GautambudhnagarGreater noida news

जनपद अलीगढ़ और हरियाणा प्रदेश के बॉर्डर पर स्थित जेवर विधानसभा के ग्राम गोपालगढ़ में ‘खेलो युवा स्पोर्ट्स पार्क’ का वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुआ भूमि पूजन, 02 करोड़ की लागत से बनेगा यह स्पोर्ट्स पार्क 

जनपद अलीगढ़ और हरियाणा प्रदेश के बॉर्डर पर स्थित जेवर विधानसभा के ग्राम गोपालगढ़ में ‘खेलो युवा स्पोर्ट्स पार्क’ का वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुआ भूमि पूजन, 02 करोड़ की लागत से बनेगा यह स्पोर्ट्स पार्क 

महिलाओं की सहभागिता के साथ हुआ भूमि पूजन, युवाओं में दिखा भारी उत्साह, क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को मिलेगा नया मंच

जिला खनिज न्यास के सौजन्य से जेवर विधानसभा को मिली बड़ी खेल सुविधा, लोक निर्माण विभाग करेगा स्पोर्ट्स पार्क का निर्माण

ग्रेटर नोएडा ।जनपद अलीगढ़ और हरियाणा प्रदेश के बॉर्डर पर स्थित जेवर विधानसभा के ग्राम गोपालगढ़ में “खेलो युवा स्पोर्ट्स पार्क” का वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। भूमि पूजन कार्यक्रम में क्षेत्र की महिलाओं ने आगे बढ़कर अपनी भूमिका निभाई साथ ही नौजवानों में भी भारी उत्साह नज़र आया। इस पार्क के निर्माण कार्य में लगभग 02 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च होगी। स्पोर्ट्स पार्क का निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा। इस पार्क में युवाओं के लिए विभिन्न खेल गतिविधियों की सुविधाएं उपलब्ध होंगी।इस मौके पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि मेरा प्रयास है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी उच्चस्तरीय खेल सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं, क्योंकि खेल न केवल युवाओं के व्यक्तित्व विकास का माध्यम है, बल्कि यह उन्हें अनुशासन, आत्मविश्वास और राष्ट्रीय मंचों पर आगे बढ़ने का अवसर भी देता है। ग्राम गोपालगढ़ में बनने वाला यह स्पोर्ट्स पार्क हमारे युवा भाइयों और बहनों को नई ऊर्जा और नई दिशा प्रदान करेगा। जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने आगे कहा कि यह पार्क जेवर क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को निखारने में मील का पत्थर साबित होगा। लंबे समय से यहां के नौजवानों द्वारा एक खेल स्टेडियम की मांग की जा रही थी। इस पार्क के बन जाने से गांव और आसपास के क्षेत्र के नौजवान साथी खेलों में और अधिक सक्रिय होंगे और अनेकों प्रतिभाएं देश और प्रदेश का नाम पूरी दुनिया में रोशन करेंगी। इस भूमि पूजन कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों, महिलाओं और युवा साथियों ने इस स्पोर्ट्स पार्क को लेकर मुक्तकंठ से खुशी जाहिर की। जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा “जैसे-जैसे जेवर विकास की नई ऊंचाईयों को छू रहा है। हमारा लक्ष्य है कि गांव-गांव में शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल और अन्य मूलभूत सुविधाओं से जुड़े कार्य तेजी से पूरे होंगे। गोपालगढ़ का यह स्पोर्ट्स पार्क भी उसी विकास यात्रा का एक पार्ट है।इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के साथ जनपद गौतम बुद्ध नगर जिला खनिज अधिकारी श्री उत्कर्ष त्रिपाठी, लोक निर्माण विभाग के अरविंद पाल सिंह, बीपी सिंह, कोतवाली प्रभारी जेवर संजय सिंह तथा दर्जनों ग्रामों के ग्राम प्रधानों ने भी सहभागिता की।

Related Articles

Back to top button