वेदांत शर्मा ने नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जीता ब्रॉन्ज, जिले का नाम किया रोशन,पुमसे कैटेगरी में दिखाया दम, 1600 खिलाड़ियों के बीच बनाई पहचान
वेदांत शर्मा ने नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जीता ब्रॉन्ज, जिले का नाम किया रोशन,पुमसे कैटेगरी में दिखाया दम, 1600 खिलाड़ियों के बीच बनाई पहचान

ग्रेटर नोएडा। नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में गौतम बुद्ध नगर के प्रतिभावान खिलाड़ी वेदांत शर्मा ने अपने शानदार प्रदर्शन से ब्रॉन्ज मेडल जीतकर जिले का मान बढ़ाया है। बरेली में आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में वेदांत ने पुमसे कैटेगरी में भाग लिया और उत्कृष्ट कौशल, संतुलन तथा तकनीक का बेहतरीन प्रदर्शन किया।उत्तर प्रदेश हाई कोर्ट संघ द्वारा आयोजित यह चैंपियनशिप 21 से 23 नवंबर तक शहर के स्पोर्ट्स स्टेडियम स्थित स्मार्ट सिटी इंदौर हॉल में संपन्न हुई, जिसमें देशभर से करीब 1600 खिलाड़ी विभिन्न वर्गों में प्रतिभाग करने पहुंचे। तीव्र प्रतिस्पर्धा के बीच वेदांत ने अपनी फुर्ती, लय और सटीक मूवमेंट्स से निर्णायकों को प्रभावित करते हुए लगातार राउंड जीते और सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। कड़े मुकाबले के बाद उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।वेदांत के कोच समरेंद्र ठाकुर ने कहा कि वेदांत बेहद अनुशासित और मेहनती खिलाड़ी हैं, जिनमें अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुँचने की पूरी क्षमता है। लगातार अभ्यास और समर्पण ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है। वहीं, वेदांत के माता-पिता ने भी बेटे की उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि यह उसके कठिन परिश्रम और लगन का परिणाम है। परिवार ने वेदांत को भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं और उम्मीद जताई कि वह आगे भी जिले का नाम रोशन करेगा।



