GautambudhnagarGNIOT GREATERNOIDAGreater noida news

जीएनआईओटी के सभागार में आयोजित हुआ वनवासी रक्षा परिवार फाउंडेशन का द्वितीय वार्षिक संस्कार परिवार मिलन कार्यक्रम

जीएनआईओटी के सभागार में आयोजित हुआ वनवासी रक्षा परिवार फाउंडेशन का द्वितीय वार्षिक संस्कार परिवार मिलन कार्यक्रम

ग्रेटर नोएडा ।वनवासी रक्षा परिवार फाउंडेशन का द्वितीय वार्षिक संस्कार परिवार मिलन कार्यक्रम, जीएनआईओटी के सभागार में आयोजित किया गया | कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रणीत भाटी, पूर्व जिलाध्यक्ष, भाजपा ने की तथा अमित उपाध्याय, अध्यक्ष, आईबीए , गजानन माली, संदीप गोयल, निदेशक, कैलाश इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे | केंद्रीय संगठन प्रभारी तथा विश्व हिन्दू परिषद् के केंद्रीय सह मंत्री वीरेंद्र शर्मा ने मुख्य वक्ता के रूप में अपने उद्बोधन में कहा कि कृण्वन्तो विश्वमार्यम् अर्थात ईश्वर ने विश्व को श्रेष्ठ बनाने का दायित्व हम सभी को दिया है | दुनिया का प्रत्येक व्यक्ति श्रेष्ठ बने, ऐसा विचार और चिंतन हमारे ऋषि मुनियों ने दिया | संगठन प्रतिभा विकास केंद्रों के द्वारा वंचित समाज और उनके बच्चों को कर्त्तव्य आधारित जीवन पद्वति और संस्कार की शिक्षा देता है | प्रो विवेक कुमार ने सञ्चालन करते हुए कहा कि संस्कार विहीन शिक्षा मनुष्य को राक्षस बना देती है | आईबीए के अध्यक्ष अमित उपाध्याय ने कहा कि संस्कार परिवार मिलन आज के समय की एक बड़ी सामाजिक आवश्यकता है। संस्कार रक्षा परिवार योजना के माध्यम से वनवासी एवं वंचित समाज के बच्चों और परिवारों में स्वाभिमान, आत्मनिर्भरता और राष्ट्रभक्ति का भाव जागृत किया जा रहा है। आईबीए मानती है कि औद्योगिक विकास तभी सार्थक है जब वह समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे। आईबीए ऐसे सामाजिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रनिर्माण के प्रयासों के साथ निरंतर खड़ी रहेगी | अध्यक्षीय आशीर्वचन में पूर्व जिलाध्यक्ष प्रणीत भाटी ने कहा कि यह बहुत ही पुनीत कार्य है और ऐसे अधिक से अधिक प्रतिभा विकास केंद्र जिले में प्रारम्भ हों, इसके लिए वो सहयोग करेंगें | प्रतिभा विकास केंद्र के बच्चों ने सुंदर देश भक्ति की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं।

वरिष्ठ विभाग उपाध्यक्ष तथा पूर्व जी एस टी संयुक्त आयुक्त वीरेंद्र सिंह ने गौतमबुद्ध नगर जिले की नवीन जिला कार्यकारिणी की घोषणा की | जिसमें

डॉ राजेश गुप्ता (चेयरमैन, जीएनआईओटी ), ओम प्रकाश अग्रवाल (ओप्पा रियलिटी), प्रणीत भाटी , अमित उपाध्याय, अध्यक्ष आईबीए , संदीप गोयल, निदेशक कैलाश इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, संरक्षक के रूप में रहेंगें तथा अध्यक्ष प्रो विवेक कुमार, कार्याध्यक्ष पवन अग्रवाल, उपाध्यक्ष शिव नरेश पांडे, राजेंद्र सोनी, अनिल तायल, महामंत्री किसलय कुमार, मंत्री डॉ नीरज कौशिक (मीडिया), कोषाध्यक्ष अविनाश किशोर, महिला संयोजिका संगीता वर्मा, कार्यकारिणी सदस्य भोला ठाकुर, सी ए मुकुल गर्ग, श्याम वीर भाटी, वीरेंद्र शास्त्री, अखिलेश तिवारी, आर के त्रिपाठी, डॉ निधि माहेश्वरी, संगीता सक्सेना, ज्योति सिंह, राजन अग्रवाल, ब्रजेश कुमार, सतीश मावी, रकम सिंह रहेंगे | कार्यक्रम में संगठन के केंद्रीय मंत्री राजेश दत्ता, विभाग अध्यक्ष भगवान दास गुप्ता, कार्याध्यक्ष मयूर कालरा, उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, महामंत्री विवेक अग्रवाल, अनिल निझावन, राजेश बिहारी, आईबीए के कोषाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, ज्योति सिंह, पूर्वी संभाग संयोजक भरत आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे |

Related Articles

Back to top button