GautambudhnagarGreater Noida

उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति ग्रेटर नोएडा ने नन्हक फाउंडेशन के बच्चों को बांटे नए स्कूल यूनिफॉर्म, नई ड्रेस पाकर खुशी से झूम उठे बच्चे

उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति ग्रेटर नोएडा ने नन्हक फाउंडेशन के बच्चों को बांटे नए स्कूल यूनिफॉर्म, नई ड्रेस पाकर खुशी से झूम उठे बच्चे

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति ग्रेटर नोएडा ने नन्हक फाउंडेशन के बच्चों को नए स्कूल यूनिफॉर्म और बिस्किट तथा केले बांटे | इस अवसर पर बच्चों ने अतिथियों के सम्मुख रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें सभी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया| इसके अतिरिक्त सबने मिलकर नन्हक फाउंडेशन के सेक्टर ईटा वन स्थित निशुल्क चल रहे बिगनिंग मिशन एजुकेशन सेंटर जिसमें करीब 50 बच्चे प्रतिदिन सर्वांगीण शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं ,पर पौधारोपण कर हरित ग्रेटर नोएडा की ओर एक कदम बढ़ाया | वरिष्ठजनों ने बच्चों को पौधों की उपयोगिता एवं इसकी महत्व के बारे में जानकारी दिया एवं बच्चों से यह वादा लिया हर दिन अपने लगाए गए पेड़ों को पानी देकर उन्हें प्यार से सींचेंगे एवं देखभाल करेंगे| इस अवसर पर उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष पी एस रावत एवं समिति के कई गणमान्य पदाधिकारी, समाजसेवी ज्योति सिंह एवं उनके पति तथा नन्हक फाउंडेशन की फाउन्डर प्रेसिडेंट साधना सिंहा एवं अन्य सदस्य एसपी गर्ग ,पूनम सिंह तथा 45 बच्चे मौजूद एवं उनके कुछ अभिभावक मौजूद रहे|

Related Articles

Back to top button