GautambudhnagarGreater Noida

उत्तर प्रदेशीय प्रा०शि० संघ ने शिक्षकों से लियें जा रहे गैर शैक्षणिक कार्य और अन्य लम्बित समस्याओं के समाधान हेतु लिखा पत्र।

उत्तर प्रदेशीय प्रा०शि० संघ ने शिक्षकों से लियें जा रहे गैर शैक्षणिक कार्य और अन्य लम्बित समस्याओं के समाधान हेतु लिखा पत्र।

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेशीय प्रा०शि० संघ के जिलाध्यक्ष प्रवीण शर्मा व जिलामंत्री गजन भाटी और अन्य पदाधिकारियों ने जिलें भर के शिक्षकों से लियें जा रहे गैर शैक्षणिक कार्यों पर रोष प्रकट करते हुए, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवांर को पत्र लिखा। संघ के पदाधिकारियों ने अवगत कराया कि, शिक्षकों को सार्वजनिक अवकाश के दिन भी किसी ने किसी बहाने से विद्यालय खोलने को मजबूर किया जा रहा है और उसके बदलें में शिक्षकों को प्रतिकर अवकाश भी नहीं दिया जा रहा है। दादरी और बिसरख ब्लाक के शिक्षकों की चयन वेतनमान पत्रावलियां काफी समय से लम्बित पडीं हुई हैं, जिन पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई हैं। काफी शिक्षकों को उनकी गरिमा के विपरीत आईआईएमटी काँलेज में नियुक्त कर रखा गया है और वहाँ शिक्षकों से आई कार्ड सम्बन्धी लिफाफे तैयार करायें जा रहे है, जो कि शिक्षकों की गरिमा के अनुरूप नहीं हैं और जिले भर के 1500 से ज्यादा शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य बीएलओ के रूप में नियुक्त कर, गरीब बच्चों को शिक्षा से वंचित कराया जा रहा है। संगठन ने उपरोक्त सभी समस्याओं के अतिशीघ्र निराकरण करने के लिए बीएसए महोदय से आग्रह किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button