उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में विकास भवन सूरजपुर से जिला मुख्यालय तक निकाली बाइक रैली।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में विकास भवन सूरजपुर से जिला मुख्यालय तक निकाली बाइक रैली।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में प्रमुख रूप से पुरानी पेंशन की बहाली, निशुल्क चिकित्सा सुविधा तथा विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन आदि 23 सूत्रीय मांग के लिये विकास भवन सूरजपुर से जिला मुख्यालय तक मोटर साइकिल रैली निकली गई। रैली में जिलाधिकारी के माध्यम से उपरोक्त माँगो के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। धरने में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की तरफ़ से सैंकड़ों अध्यापकों ने प्रतिभाग किया। आपकी मजबूती ,एकता एवं कार्य करने की उत्कृष्ट प्रणाली को देखकर प्रत्येक अन्य संघ प्राथमिक संघ का साथ चाहता है। इस अवसर पर मांडलिक मंत्री मेघराज भाटी जिला अध्यक्ष प्रवीण शर्मा, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलेराम नागर, जिला मंत्री गजन भाटी, रजनी यादव ब्लॉक अध्यक्ष स्मिता सिंह सतीश नागर कुलदीप नागर वेदप्रकाश गौतम परवीन भाटी रामगोपाल अमित निमेश रामकुमार शर्मा प्रदीप आर्य हेमत खोदना प्रांतीय संरक्षक एवं मार्गदर्शक महेश चंद शर्मा, पूर्व अध्यक्ष अरविन्द कुमार शर्मा
जिलाध्यक्ष परमानन्द शर्मा,
जिलामंत्री शिव कुमार,
पूर्व जिलामंत्री जयप्रकाश मदन गोपाल,
पूर्व कोषाध्यक्ष सुभाष चंद शर्मा,कोषाध्यक्ष अजय कुमार जायसवाल, सुदेश नागर सतीशपीलवान, निर्मला त्यागी आदि उपस्थित रहे।