GautambudhnagarGreater Noida

इवीएम हटाओ सयुंक्त मोर्चा ने सौपा ज्ञापन

इवीएम हटाओ सयुंक्त मोर्चा ने सौपा ज्ञापन
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा।गुरुवार को ईवीएम हटाओ सयुंक्त मोर्चा ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव ईवीएम वीवीपैट के बजाय बैलट पेपर से कराये जाने की मांग को लेकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। इस अवसर पर ईवीएम हटाओ सयुंक्त मोर्चा के प्रभारी वरिष्ठ अधिवक्ता रामशरण नागर  पूर्व अध्यक्ष ज़िला बार एसोसिएशन ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है, भारत में लोकतंत्र स्थापित रहने के लिए चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी होने चाहिए। लेकिन ईवीएम से हो रही चुनाव में धांधली की प्रबल संभावना है। ऐसे में देश की जनता ईवीएम हटाकर वैलेट पेपर से चुनाव करना चाहती है। इस मौके पर एडवोकेट विनीत कुमार यादव ने कहा कि ईवीएम से छेड़छाड़ संभव है, ईवीएम हटने के बाद ही निष्पक्ष चुनाव हो सकेगा, तकनीकी रूप से सक्षम देश में भी ईवीएम छोड़कर बैलेट पेपर से चुनाव कराये जा रहे हैं। भारत में  भी लोकतंत्र की रक्षा के लिए ईवीएम को प्रतिबंधित करके बैलेट पेपर से चुनाव कराने चाहिए। इस मौके पर मुख्य रूप से अजय चौधरी एडवोकेट, विनोद लोहिया एडवोकेट, मुकेश सिसोदिया, राकेश गौतम एडवोकेट, नीरज भाटी एडवोकेट, अनीस अहमद, विपिन सेन, हैप्पी पंडित, सुनील भाटी, विक्रम टाईगर एडवोकेट, नीतीश भाटी एडवोकेट, अनिल प्रजापति हुकम सिंह भारती,  महेश जाटव  राशिद खान, यूनुस मेहंदी, जफर खान,  मुरारी लाल गौतम आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button