केंद्रीय मंत्री, एमएसएमई नारायण राणे ने ग्रेटर नोएडा इकोटेक 8 में किया प्रद्योगिकी केंद्र का उद्घाटन।
केंद्रीय मंत्री, एमएसएमई नारायण राणे ने ग्रेटर नोएडा इकोटेक 8 में किया प्रद्योगिकी केंद्र का उद्घाटन।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। एमएसएमई के तत्वाधान में केंद्रीय मंत्री एमएसएमई नारायण राणे ने नए बने प्रौद्योगिकी केंद्र , इकोटेक 8, ग्रेटर नोएडा, का उद्घाटन किया, इस उद्घाटन में राज्य एमएसएमई मंत्री राकेश सचान, जिलाधिकारी मनीष कुमार, अनिल कुमार उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र गौतमबुद्धनगर व अन्य अधिकारी, आईआईए ग्रेटर नोएडा के पदाधिकारी भी शामिल रहे ।यह प्रद्योगिकी केंद्र आईआईए की बरसों के प्रयासों का प्रतिफल है ।इस आयोजन में हमारे कई सदस्यों ने अपने स्टॉल लगाए जिसमे इंडोप्लास्ट, जीकेएम एनर्जी, ट्विनटेक, गौरव पॉलिमर, ब्रूइट मेडिमैक्स, वी एस एनर्जी, शारदा विश्विद्यालय , लॉयड टेक्नोलॉजी प्रमुख रहे।आईआईए ग्रेटर नोएडा कोर टीम ने प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया ।आशा ही नही बल्कि पूर्ण विश्वास है कि ये प्रौद्योगिकी केंद्र एमएसएमई एवम सभी उद्योगों के लिए वरदान साबित होंगे।इसके लिए आईआईए ,एमएसएमई मंत्रालय व शासन का आभारी है, धन्यवाद अदा करते हैं।इस आयोजन में आईआईए ग्रेटर नोएडा से राष्टीय सचिव विशारद गौतम , न्यू तकनीक चेयरमैन जेड रहमान,सचिव सरबजीत सिंह , जे एस राणा, के पी सिंह, गौरव अस्थाना , बासित, गौरव मिंडा, पी के शर्मा , प्रमोद गुप्ता, सोहराब जामी व मनोज झा आदि सदस्यों ने प्रतिभाग किया ।